Vinfast वियतनाम की electrc car बनाने वाली कम्पनी है, यह 2017 से कार बना रही है । इसके चेयरमैन फान नहत वुआंग भट जल्द भारत में अपनी कार 4 वैरिएंट में उतरने जा रहे हैं ।
विनफास्ट तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में 16000 करोड़ का निवेश करेगी यह संयंत्र सालाना 1.5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगा.
विनफास्ट भारत में बैटरी उत्पादन में भी प्रवेश कर रहा है।इस परियोजना से करीब 7000 लोगों को रोजगार मिलने की सम्भाबना है ।
VinFast VF 8, VF 9, VF 5 और VF 6 को लॉन्च करने की तैयारी में है।ये सभी वाहन अलग-अलग श्रेणियों को कवर करते हैं, जैसे मिड-साइज़ SUV, 7-सीटर SUV, सब-कॉम्पैक्ट SUV और कॉम्पैक्ट Suv.
VinFast VF 8 मिड-साइज़ SUV है मोटर - 286 BHP टॉर्क - 640 Nm रेंज - 420 mtr 0-100 KMPH - 5.5 s