Xiaomi बहुत जल्द Pad 7, Pad 7 Pro एवं Pad 7 max को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कार्नर जा रहा है । यह Pad एडवांस्ड फीचर के साथ बाजार में आने वाला है । जानिए इसके बारे में ।
यहां जो भी स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है वह एक अनुमान एवं सूत्रों पर आधारित है । अभी Pad 7 Pro लांच नहीं हुआ है ।
इस pad का प्रोसेसर – ओक्टा कोर (3.3 GHz, सिंगल कोर, कोर्टेक्स X4 + 3.2 GHz, पेंटा कोर, कोर्टेक्स A720 + 2.3 GHz, ड्यूल कोर, कोर्टेक्स A520),चिप सेट – स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SOC
इसका डिस्प्ले साइज – 10″,रेसोलुशन – 1800 x 2880 पिक्सेल्स,पिक्सेल डेंसिटी – 274 ppi एवं रिफ्रेश रेट –144 HZ हो सकता है ।
अभी इसे लांच नहीं किया गया है , इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स में कुछ अंतर् हो सकता है । चीन में संभवतः 18th Feb 2024 को लांच हो सकता है ।