रियालंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी की जल्द ही शादी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से होने जा रही है। जानिए कौन हैं राधिका, कितने करोड़ की मालकिन हैं ?
राधिका इंडियन क्लासिकल डांसर और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ है ।राधिका काफी स्टाइलिश हैं ।
राधिका की स्कूली पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है, उसके बाद मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हैं।
राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश हैं और डांस, स्विमिंग, किताबे पढ़ने का शौक हैं।
28 वर्ष की राधिका एक ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने भरतनाट्यम श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से सीखा है।
अनंत और राधिका की प्रिवेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होगा , दोनों की शादी की ग्रैंड सेरेमनी 12 जुलाई को मुंबई में सम्पन्न होगा ।
खुद की बजली से जगमगाने वाला भारत का सबसे लम्बा केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' के बारे में जानिए Thanks for Watching