स्टेट बोर्ड,CBSE बोर्ड 2024 की परीक्षा की डेट शीट आ चुकी है
स्टेट बोर्ड,CBSE बोर्ड 2024 की परीक्षा की डेट शीट आ चुकी है
कम समय में तनाव मुक्त रहकर रूटीन बनाकर तयारी करें, इससे समय का सदुपयोग होगा ।
प्रति दिन स्टडी के लिए 10 घंटे के हिसाब से बचे हुए समय को इस्तेमाल करने का विषयवार रूटीन बनाएं
आप का विषयवार अपनी तैयारी के हिसाब से टाइम अलॉट करनी चाहिए ।मैथमेटिक्स के लिए कम से कम 90 मिनट का समय प्रतिदिन रखना चाहिए ।
आप समय सीमा के अंदर ईमानदारी से पिछले वर्ष का प्रश्न इस प्रकार हल करें की आप एग्जाम हॉल में परीक्षा दे रहे हैं .इससे आपको अपनी कमजोरी का पता लगेगा
छात्रों को अपने कमजोर विषयों को पहचानना चाहिए , उन पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि उनके समग्र प्रदर्शन में सुधार हो सके।
मॉक टेस्ट सप्ताह में एक बार अवश्य करें,इससे आप खुद के बारे में जान पाएंगे
कुछ इम्पॉटेंट आर्टिकल, फॉर्मूले अथवा जिसे याद रखने में कठिनाई हो रही है उन सभी का शार्ट नोट्स बना लें । इसे जब कभी समय मिले एक बार देख लें ।
Good Luck ,Stay Healthy and to Know about Date sheet Click