क्या आप जानते हैं भगवान राम के अयोध्या में बन रहे मंदिर में तीन मंजिल का रहस्य क्या हैं ?जानिए मंदिर के रहस्य तथा और भी बहुत कुछ ।
अयोध्या राम मंदिरभूमि पूजन - 05 अगस्त 2020प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन - 22.01.2024
अयोध्या राम मंदिरमुख्य आर्किटेक्ट-श्री चंद्रकांत सोमपुरा100 से ज्यादा मंदिरो का अनुभवसोमनाथ मंदिर का डिजाइन सोमपुरा परिवार ने ही किया थामंदिर की लाइफ - 1000 वर्ष निर्धारित
अयोध्या राम मंदिरमंदिर परिसर एरिया-2.7 एकड़मंदिर का निर्मित एरिया-57,400 वर्गफीट
अयोध्या राम मंदिरमंदिर में कुल स्तम्भों की संख्या -366भूतल पर स्तम्भों की संख्या-160प्रथम तल पर स्तम्भों की संख्या-132द्वितीय तल पर स्तम्भों की संख्या -74
अयोध्या राम मंदिरभूतल से गर्भ गृह के शिखर की ऊँचाई 161 फीटप्रत्येक तल की ऊंचाई -20 फ़ीटमुख्य मंदिर की लम्बाई -360 फ़ीटमुख्य मंदिर की चौड़ाई -235 फ़ीट
अयोध्या राम मंदिरमंदिर के निर्माण में लगभग राजस्थान के बंसी पहाड़ों से प्राप्त गुलाबी बलुआ पत्थर 5 लाख टन का उपयोग किया जाएगा।
अयोध्या राम मंदिरमंदिर के निर्माण में कहीं भी लोहा का प्रयोग नहीं किया गया है
अयोध्या राम मंदिरमंदिर में कुल तीन मंजिल होंगी, जो पाताल, मध्यलोक और स्वर्गलोक का प्रतिनिधित्व करती हैं