Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeNewsCBSE Admit Card 2024: रिलीज़ हो गया है , जानिए कैसे डाउनलोड...

CBSE Admit Card 2024: रिलीज़ हो गया है , जानिए कैसे डाउनलोड करें तथा उसमें क्या चेक करें , गलती मिलने पर कैसे ठीक होगा ?

CBSE Admit Card 2024:सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रहा है. 5 फरवरी को सीबीएसई ने सभी प्रवेश पत्र सीबीएसई की ऑफिशल साइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इसका लिंक निचे भी दिया गया है आप चाहें तो यहाँ से भी ऑफिसियल साइट पर  जा सकते हैं ।

जो विद्यार्थी प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें सीबीएस के साइट पर जाकर नीचे बताए गए तरीके से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सटे हैं .रेगुलर छात्र के लिए प्रवेश पत्र स्कूल डाउनलोड करेगा. आप अपने स्कूल से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

CBSE Admit Card 2024: प्राप्त करने के बाद क्या चेक करें ?

छात्र एडमिट कार्ड लेने के बाद सबसे पहले एडमिट कार्ड में जो भी डीटेल्स लिखे गए हैं उन्हें ठीक से पढ़ ले. अपने नाम पिता या अभिभावक का नाम ,रोल नंबर, सब्जेक्ट तथा परीक्षा केंद्र का नाम सावधानी पूर्वक चेक कर ले. अगर आपका नाम पिता का नाम अथवा आपका डेट ऑफ बर्थ में किसी प्रकार की कोई त्रुटि दिखती हो तब स्कूल प्रशासन से संपर्क कर इसे अभिलंब सही करवा लें. जिससे आपको परीक्षा में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. आप अपने एडमिट कार्ड के ऊपर चेक करें आपका विद्यालय के प्रिंसिपल का सिग्नेचर अनिवार्य है.

चेक करें

  • अपना नाम
  • पिता या अभिभावक का नाम
  • रोल नंबर
  • सब्जेक्ट का नाम
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • विद्यालय के प्रिंसिपल का हस्ताक्षर

CBSE Admit Card 2024:कोई डाटा गलत होने क्या करना है?

प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती रहने पर अगर इसे अभी सही न करवाया जाता है आपको परीक्षा देने में कठिनाई हो सकती है. इसलिए किसी प्रकार का बगैर रिस्क लिए आप अपना एडमिट कार्ड को ठीक तरह से चेक कर लें. आप अपने एडमिट कार्ड के ऊपर चेक करें आपका विद्यालय के प्रिंसिपल का सिग्नेचर अनिवार्य है. यदि स्कूल प्रिंसिपल का सिग्नेचर नहीं हुआ है तब अभिलंब अपने स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करके एडमिट कार्ड के ऊपर उनका सिग्नेचर करवा ले.

परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना अनिवार्य है ?

परीक्षा केंद्र पर आप अपना Admit Card के साथ-साथ अपने विद्यालय का आईडी कार्ड अवश्य साथ में रखें ताकि वहां जांच होने पर आप इसे दिखा सके. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अशुद्ध से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंच जाए.

CBSE Admit Card 2024 download

CBSE 10th and 12th Admit Card 2024 10th एवं 12th क्लास का download करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

CBSE Admit Card 2024 download

स्टेप -1

सबसे पहले सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएँ ।

स्टेप -2

परीक्षा संगम (Pariksha Sangam) पर क्लिक करे।

CBSE Admit Card 2024
CBSE Admit Card 2024 down load .image from CBSE

स्टेप -3

स्कूल (School)  पर क्लिक करे।

CBSE Admit Card 2024 download
CBSE Admit Card 2024 download .image from CBSE

स्टेप -4

प्री-एग्जाम एक्टिविटीज (Pre Exam Activities) क्लिक करे।

CBSE Admit Card 2024 download
CBSE Admit Card 2024 download .image from CBSE

स्टेप -5

एडमिट कार्ड,सेंटर मटेरियल फॉर मैं मेन एग्जाम (Admit कार्ड, centre material for main Exam 2024 ) पर क्लिक करें

CBSE Admit Card 2024 download
CBSE Admit Card 2024 download .image from CBSE

स्टेप -6

आपके सामने User ID एवं Password का इंटरफ़ेस खुलकर सामने आ जायेगा . अपना User ID , Password एवं Security Pin एंटर करें .

CBSE Admit Card 2024 download
CBSE Admit Card 2024 download .image from CBSE

स्टेप -7

आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा . इसे आप डाउनलोड कर लें .

स्टेप -8

एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें . प्रिंट लेने के बाद ऊपर बताये गए सभी डाटा को चेक कर लें .

महत्वपूर्ण सुझाव 

1-समय प्रबंधन का मास्टर बनें:

  • परीक्षा के दौरान समय की कमी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है. इसलिए, समय प्रबंधन का अभ्यास करना बहुत जरूरी है।
  • हर प्रश्न को आवंटित समय के अनुसार हल करने की रणनीति बनाएं।
  • आसान प्रश्नों को पहले हल करें और उसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करें ।

उत्तर लिखने में  लिए जल्दबाजी न करें, हर सवाल को ध्यान से समझें और फिर उसका जबाब लिखें .                                                                                                                                                       2- मानसिक तौर पर मजबूत रहें:

  • बोर्ड परीक्षा के दौरान तनाव होना स्वाभाविक है, लेकिन घबराएं नहीं।
  • योगा या मेडिटेशन का अभ्यास करें, पर्याप्त नींद लें और हेल्दी डाइट लें।
  • पॉजिटिव रहें और खुद पर भरोसा रखें।
  • याद रखें, ये सिर्फ एक परीक्षा है, यह आपकी क्षमता को परिभाषित नहीं करती है।

3- CBSE  Board  Exam Date Sheet 2023-24 के नियमों का पालन करें:

  • समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।
  • सभी आवश्यक चीजें, जैसे कि एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल आदि साथ लाएं।
  • परीक्षा हॉल में शांत रहें और किसी से बात न करें।
  • किसी भी तरह की नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग न करें।
  • नियमों का पालन करने से आप परीक्षा में तनावमुक्त और फोकस्ड रह सकते हैं।

4-  परीक्षा के बाद क्या करें?

  • परीक्षा के बाद कुछ समय आराम करें और रिलैक्स करें.
  • अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं.
  • अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें और सुधार के लिए प्रयास करें.
  • भविष्य के लक्ष्यों के लिए योजना बनाएं.

अंत में सीबीएसई परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्र एवं छात्राओं को Aajtakhub.com के तरफ से शुभकामनाएं ।

इसे भी पढ़ें 

1-CBSE Board Exam Date Sheet 2023-24 : सीबीएसई कक्षा 10 की डेट शीट जारी , 15 February से परीक्षा शुरू।

2-CBSE Board Exam Date Sheet 2023-24 : सीबीएसई कक्षा 12 की डेट शीट जारी , 15 February से परीक्षा शुरू।

3-CBSE Board Exam 2024 Revised Date sheet: CBSE ने 10th और 12th बोर्ड परीक्षा की नयी डेट शीट जारी किया , जानिए इसके बारे में। ।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular