Hero Electric AE-75 Launch Date:भारतीय बाजार में और खास तौर पर दो पहिया वाहन में काफी प्रति स्पर्धा देखी जा रही है। वाहन बनाने वाली कंपनियां आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण कॉम्पिटेटिव प्राइस में एडवांस्ड फीचर्स के साथ गाड़ी लांच कर रही है। कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा होने से इसका सीधा फायदा ग्राहक को मिल रहा है। सभी कंपनियां ग्राहक को अपने तरफ आकर्षित करना चाहती है।
इसी क्रम में ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी हीरो बहुत जल्द Hero Electric AE-75 स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। आईए जानते हैं Hero Electric AE-75 Launch Date , Price एवं Specifications के बारे में। हीरो ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है। इसकी गाड़ी के ऊपर पहले से ही लोगों में के अंदर काफी विश्वास है।आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहेगा ताकि इस स्कूटर के बारे में आपको सही-सही जानकारी मिल सके। अगर आप भी कम पैसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं कब आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प भी साबित हो सकता है।
Hero Electric AE-75 Specifications
जैसा कि आप सभी जानते हैं किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक अच्छी बैटरी के साथ-साथ एक पावरफुल मोटर का होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिक वाहन का पूरा परफॉर्मेंस उसकी बैटरी एवं उसके मोटर पर निर्भर करता है। Hero Electric AE-75 में 28 Ah क्षमता की बैट्री पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। साथ ही बैटरी को 0 से 100 % चार्ज करने में 5:30 घंटे से 7 घंटे का समय लगेगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 500 वाट की बीएलडीसी मोटर से जोड़ा गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे का मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :Kinetic e-Luna moped : चल मेरी लूना, अब एक बार फिर से नए अवतार में 50 वर्ष बाद लोगों को दीवाना बनाएगी ।
Hero Electric AE-75 Battery, Motor
- बैटरी – 28 Ah (Li-Ion)
- मोटर -500 Watt , BLDC Motor
- बैटरी चार्जिंग टाइम – 5-7 घंटे
- रेंज – 80 Km
- टॉप स्पीड – 55 Km/hr
Hero Electric AE-75 के फीचर्स की बात किया जाए ,इसमें भी आपको दूसरे स्कूटर की तरह कई एडवांस्ड फीचर देखने को मिल सकता है। इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल कनेक्टिविटी ,डिजिटल मीटर कंबाइन ब्रेक सिस्टम जैसी सुविधा मिल सकती है। जानकारी के अनुसार फ्रंट एवं रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया जा सकता है। आपके सफर को आरामदायक बनाने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन जैसे आधुनिक फीचर्स दिया जा सकता है। इस स्कूटर को काफी आकर्षक डिजाइन में के साथ तैयार किया गया है।
Hero Electric AE-75 Features
- एंटी थेफ्ट अलार्म
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- मोबाइल कनेक्टिविटी
- डिजिटल मीटर
- कंबाइन ब्रेक सिस्टम
Hero Electric AE-75 Launch Date
अभी यह स्कूटर भारत में लॉन्च नहीं किया गया है तथा कंपनी के द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेटHero Electric AE-75 Launch Date के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों से जो पता चला है उसके अनुसार 21 मार्च 2024 को भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :Hero Vida Sway Trike [2024]: आगे दो पहिए, पीछे एक की अनोखी चाल, ये स्कूटर बढाएगी संतुलन का कमाल
Hero Electric AE-75 Price
Hero Electric AE-75 Price के बारे में भी आधिकारिक तौर पर कंपनी के द्वारा अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। सही कीमत तो इसकी लांचिंग के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जानकारी के अनुसार इसकी कीमत एक्स शोरूम ₹80000 हो सकता है।