Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHONDA SP 160 : Rs. 4562 में लाएं होंडा की स्पोर्टी लुक...

HONDA SP 160 : Rs. 4562 में लाएं होंडा की स्पोर्टी लुक बाला आकर्षक बाइक सड़क की शहंशाह , जानिए इसके बारे में ।

HONDA SP 160:होंडा कंपनी ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया हैl इस बाइक के आ जाने से 160 सीसी के अन्य बाइक को कड़ी टक्कर मिलने जा रहा है। अभी तक होंडा के पास 160 सीसी में यूनिकॉर्न का ही मात्रा ऑप्शन था। लेकिन अब SP 160 के आ जाने से इस सेगमेंट की दूसरी बाइक को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

लुक के हिसाब से यह SP 125 की तरह ही है। लेकिन इसका इंजन SP 125 की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली एवं फीचर्स भी बेहतर मिलेगा। अगर आप भी एक अच्छे फीचर्स तथा दमदार इंजन की स्पोर्ट बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तब SP 160 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. होंडा एसपी 160 दो वर्जन एवं 06 कलर में मार्केट में उपलब्ध है. तो आईए देखते हैं नई होंडा SP 160 के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन क्या है?

HONDA SP 160 MILEAGE
HONDA SP 160 MILEAGE

 

HONDA SP 160 Specifications And Feature

देखने में तो यह SP 125 जैसा ही है .अगर आप सिर्फ लुक के लिए HONDA SP 160 खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास एसपी 125 का भी बेहतर ऑप्शन है .इसमें आपको पैसे भी कम देने होंगे और लुक वाइज HONDA SP 160 Bike आपकी होगी. लेकिन अगर आप बेहतर फीचर्स के लिए स्पोर्टी बाइक अगर चाह रहे है तो तो SP 160 आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इसमें इसके फीचर्स SP 125 की तुलना में काफी ज्यादा है।

HONDA SP 160 FEATURES
डिस्क्रिप्शन स्पेसिफिकेशन
मॉडल वर्जन SP160 सिंगल डिस्क SP160 डबल डिस्क
कीमत  ( ऑन-रोड, कानपुर) 1,39,031 1,44,134
इंजन 162.71cc BS6, सिंगल सिलिंडर 162.71cc BS6, Single-cylinder इंजन, एयर  कूल्ड
पावर 13.27 B.H.P 13.27 B.H.P
टार्क 14.58 न्यूटन मीटर 14.58 न्यूटन मीटर
ब्रैकिंग सिस्टम फ्रंट  व्हील – पेटल डिस्क टाइप फ्रंट  व्हील – पेटल डिस्क टाइप
रियर व्हील – ड्रम  टाइप रियर व्हील – पेटल डिस्क टाइप
ABS सिंगल चैनल  ABS सिंगल चैनल  ABS
बजन 139 किलोग्राम 139 किलग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर 12 लीटर
स्टाइलिंग शार्प-लुकिंग, हेड लाइट,मस्कुलर  फ्यूल टैंक शार्प-लुकिंग, हेड लाइट,मस्कुलर  फ्यूल टैंक
फीचर्स LED हेड लाइट , डिजिटल क्लस्टर ,LED टेल लाइट, इंजन स्टॉप स्विच , हैजर्ड  स्विच LED हेड लाइट , डिजिटल क्लस्टर ,LED टेल लाइट, इंजन स्टॉप स्विच , हैजर्ड  स्विच
इंजन टाइप 4- स्ट्रोक, SI इंजन 4- स्ट्रोक, SI इंजन
इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल लेवल रीडॉट, एवरेज  फ्यूल कंजम्शन , क्लॉक स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल लेवल रीडॉट, एवरेज  फ्यूल कंजम्शन , क्लॉक
सेफ्टी  फीचर्स सिंगल – चैनल  ABS, साइड – स्टैंड  इंजन  कट – ऑफ फंक्शन सिंगल – चैनल  ABS, साइड – स्टैंड  इंजन  कट – ऑफ फंक्शन
इंजन स्पेसिफिकेशन्स 162.71cc, सिंगल – सिलिंडर , OBD 2 norms, 5- स्पीड गियर बॉक्स 162.71cc, सिंगल – सिलिंडर , OBD 2 norms, 5- स्पीड गियर बॉक्स
सस्पेंशन टेलीस्कोपिक  फोर्क्स, फ्रंट, रियर  मोनोशॉक टेलीस्कोपिक  फोर्क्स, फ्रंट, रियर  मोनोशॉक
ब्रेक्स 1) 276 mm डिस्क टाइप (फ्रंट व्हील) 2) ड्रम टाइप (रियर व्हील) 1) 276 mm डिस्क टाइप (फ्रंट व्हील) 2) 220 mm डिस्क टाइप (रियर व्हील)
वारंटी 3 yrs std वारंटी +7 yrs एक्सटेंडेड  वारंटी 3 yrs std वारंटी +7 yrs एक्सटेंडेड  वारंटी

HONDA SP-160 Engine

HONDA SP-160 ENGINE DETAIL
डिस्क्रिप्शन   डिटेल्स सेप्सीफिकेशन 
इंजन टाइप 4- स्ट्रोक, SI इंजन
सिलिंडर वॉल्यूम 162.71cc
मैक्सिमम पावर आउटपुट 9.9kW @ 7500 rpm
मैक्सिमम टार्क आउटपुट 14.58 N-m @ 5500 rpm
फ्यूल सिस्टम PGM-FI (Programmed Fuel Injection)
बोर  X स्ट्रोक 57.300mm X 63.096mm
कम्प्रेसों रेश्यो 10.0:1
स्टार्ट एंड ऑफ सिस्टम स्विच / किक (Switch/Kick)

Honda SP 160 Colours

  • ग्रे मेटालिक (Grey Metallic)
  • मार्वेल ब्लू मेटालिक (Blue Metallic)
  • पर्ल स्पार्टन ब्लैक (Pearl Spartan Black)
  • ग्राउंड ग्रे (Ground Grey)
  • पर्ल स्पार्टन रेड (Pearl Spartan Red)
  • डार्क ब्लू मेटालिक (Dark Blue metallic)
Honda Sp160 mileage
Honda Sp160 mileage , image from social media

Honda Sp 160 Price 

HONDA SP 160 बाइक को आप 12315 के डाउन पेमेंट पर 12562 एवं एवं आसान किस्तों पर अपने घर ला सकते हैं। 10% बैंक इंटरेस्ट तथा 36 महीने के हिसाब से यह किश्त 4562 रुपए का होगा। अगर आप किश्त के आधार पर बाइक लेना चाहते हैं तो प्रति महीना 5000.00 से भी कम किश्त पर यह बाइक आपका हो सकता है ।

Honda Sp 160 सस्पेंशन एवं ब्रेक 

आपके सफर को आरामदायक बनाने के लिए Honda SP-160 बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप का सस्पेंशन दिया गया है तथा पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन है। कुल मिलाकर इस बाइक में टेलेसोपिक फोर्क एवं मोनो शॉक सस्पेंशन का कॉम्बिनेशन आपकी गाड़ी को सड़क पर स्थिर व संतुलित रखने में मदद करेगा।

Honda Sp 160 Mileage/honda sp 160 mileage per liter

अगर honda sp 160 mileage per liter की बात करें तो कम्पनी के अनुसार 50 kMPH का माइलेज मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 115 KMPH मिलेगा ।

हमने Honda Sp-160 बाइक के बारे में पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है ,अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताइएगा ताकि हम और इस तरह की अच्छी-अच्छी जानकारी आपके लिए लाते रहें. साथ ही कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स  में लिखकर अवश्य बताएगा।

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular