Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKoffee With Karan Season 8: Power Couple Deepika Padukone and Ranveer Singh...

Koffee With Karan Season 8: Power Couple Deepika Padukone and Ranveer Singh The First Guest Couple

Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का सबसे चर्चित एवं लोकप्रिय रियलिटी शो Koffee With Karan Season 8 का 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिर से आने वाला है. इस दौरान शो से जुड़े रोज नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. वहीं इस बार का सीजन पिछले सभी सीजन से अलग  होने जा रहा है.

कॉफी विद करण’ के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
खबरें हैं कि Koffee With Karan Season 8 में कुछ ऐसा होने वाला है, जो ‘कॉफी विद करण’ के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. दरअसल, इस बार करण जौहर के पहले गेस्ट बॉलीवुड के पॉवर पैक्ड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे ।

Karan Johar in Koffee with karan season 8:दिखाया जाएगा रणवीर और दीपिका की शादी का वीडियो

हीं दीपवीर के फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि शो के दौरान रणवीर और दीपिका की शादी की क्लिप दिखाई जाएगी. बता दें कि फैंस ने अभी तक सिर्फ कपल की शादी की तस्वीरें ही देखी हैं. ऐसे में ये खबर दीपवीर के फैंस के लिए रोमांचक होने वाला है.

इटली में की थी शादी

बता दें कि साल 2018 में दीपिका और रणवीर की शादी  इटली में हुई थी. दीपिका और रणवीर ने सिंधी और कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों की इस शाही शादी की तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर छाया रहा ।

वहीं इस बार के सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स आने वाले हैं, ये जानने के लिए फैंस बेहद एक्साइडेड हैं. हांलाकि, अभी तक शो में आने वाले मेहमानों की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है ।

Read More

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular