Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentPrabhas' Salaar to release date on Netflix :Good News 2024,ओटीटी पर इस...

Prabhas’ Salaar to release date on Netflix :Good News 2024,ओटीटी पर इस दिन देखें ‘सालार’, जाने कितने करोड़ रुपये में बिके सालारमूवी के अधिकार ?

Prabhas’ Salaar to release date on Netflix : इंडियन सुपरस्टार प्रभास की सालार फिल्म अभी रिलीज हुए एक सप्ताह बीते हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. यूं कहें फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार में पैसे बटोर रही है।

Prabhas’ Salaar Film की कमाई 

सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कलेक्शन 100 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है। जबकि इस फिल्म की कमाई वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ के पार हो चुका है। अभी भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के क्रेज को में कोई कमी नहीं आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salaar (@salaarthesaga)

Prabhas’ Salaar to release date on Netflix

इस बीच के दर्शकों के एक अच्छी खबर आई है Prabhas’ Salaar to release date on Netflix फरवरी 2024 में यह फिल्म ओट पर रिलीज हो सकती है। इस बात के लिए निर्माता निर्देशों में सहमति बन चुकी है।  इस फिल्म का क्रेज  इतना ज्यादा है OTT पर भी इस फिल्म का रिलीज करने का अधिकार लेने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिला। आखिर में नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के प्रसारण का अधिकार खरीद लिया है। अब आप फरवरी 2024 में OTT पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए निर्माता निर्देशक भी रणनीति के तहत फिल्म को OTTपर रिलीज करने वाले हैं। पहले इस फिल्म की तेलुगू, तमिल, मलयालम तथा कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसके बाद इस फिल्म का हिंदी वर्जन OTT पर रिलीज होगा।

Salaar film , Prabhas
Salaar film , Prabhas , Social media

OTT पर इसका प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए काफी कंपटीशन देखने को मिला। इस प्रतिस्पर्धा का फायदा फिल्म के निर्माता निर्देशक ने उठाते हुए इसका इसके प्रसारण का अधिकार नेटफ्लिक्स को 100 करोड रुपए में दे दिया।
प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है। साल 2023 में इन्होंने दो बड़ी फिल्में आदिपुरुष और सालार की है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है।

Prabhas upcoming film 

अब इसके बाद Prabhas upcoming film में  व्यस्त हो गए हैं। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है।साल 2024 में अपनी फिल्म “कल्कि 2898 एड” के साथ भमकाकरने वाले हैं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म मारुति द्वारा निर्देशित “राजा डीलक्स” आने वाली है। इसके साथ ही वह निदेशक संदीप रेडी बंगा द्वारा निर्देशित फिल्म “स्पिरिट” में भी व्यस्त हैं।

 

इसे भी पढ़ें  

1-Actress Unmarried due to Prabhas : तुम भी कुंवारी, मैं भी कुंवारे, जाने किस हीरोइन की शादी प्रभास ने नहीं होने दी ?

2-12th Fail OTT Release: इंतजार खत्म, अब करो तयारी Vikrant Massey की फिल्म OTT पर इस दिन देखने की ।

3-Shrenu Parikh Beautiful Actress: 2023 में मेहंदी से सजी हाथ लिए लाखों दिलों को तोड़कर पिया के घर चली एक और Beautiful हसीना, तस्वीरें आपकी मन मोह लेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular