Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeNewsSara Tendulkar dating 2024 : सारा कैमरा में कैद हो गयी ,...

Sara Tendulkar dating 2024 : सारा कैमरा में कैद हो गयी , देखिए किस सख्स के साथ क्या कर रही थी ?

Sara Tendulkar:आप कुछ भी करें लेकिन पैपराजी के कैमरे से बच पाना बहुत ही मुश्किल है। उसके कमरे की नजर फेमस पर्सनालिटी की हर एक्टिविटी के ऊपर रहता है।यह हाल ही में पैपराजी ने सारा तेंदुलकर को अपने कमरे में कैद किया है। वह किसी के साथ कार में जाती हुई दिख रही थी। जानिए सर किसके साथ कार में थी?

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को कौन नहीं जानता ? वह भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्हें लगभग सभी मैचों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखा गया है। मैदान पर तो उन्होंने खूब चौके छक्के लगाए हैं। लेकिन लगता है कि Sara Tendulkar की गुगली पर शुभ्मन गिल बोल्ड हो गए हैं। सारा तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी है।

Sara Tendulkar And Shubhman Gill Dating की खबर 

खबरों को अगर माने तो सारा तेंदुलकर Shubhman Gill को डेट कर रही है। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट  किया गया है। कई मौके पर सारा को स्टेडियम में Shubhman Gill को चीयर करता हुआ देखा गया है। दोनों में से कोई भी अभी तक अपने इस रिश्ते को ऑफीशियली डिक्लेअर नहीं किया है।

Khichdi Express Success Story: जानिए कैसे बन गयी 4 साल में खिचड़ी एक्सप्रेस 50 करोड़ की कम्पनी ?

Sara Tendulkar – Shahneel Gill कैमरा की नजर में 

यह वाक्या कल यानी 20 जनवरी 2024 की है। Sara Tendulkar को शुभमन गिल की बहन Shahneel Gill के साथ कैमरे में कैद किया गया है। दोनों को कार में घूमते हुए पाया गया। सारा ब्लैक रंग की कट आउट ड्रेस में खुले बालों के साथ काफी खूबसूरत लग रही थी। वही शुभमन गिल की बहन शहनील गिल की बात किया जाए तो वह भी नूडल स्ट्राइक ड्रेस में काफी हॉट लग रही थी।

आपको बता दें शहनील गिल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इसके बावजूद उनके चेहरे की खूबसूरती दिख रही थी। सारा ने कैमरा देखते ही अपना चेहरा छुपाने छुपाना शुरू कर दिया। चेहरा छुपाते हुए सारा शहनील गिल के साथ कुछ बात करने में व्यस्त हो गई। शहनील भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। लेकिन यह वीडियो सामने आने के बाद लोग मजे लेने लगे। किसी ने कमेंट कर पूछा है “क्या रिश्ता पक्का माना जाए ?”

Nora Fatehi Deepfake Video Viral 2024: नोरा फतेही बानी डीपफेक का शिकार,एक्ट्रेस बोलीं– ‘मैं शॉक्ड हूं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)


Sara Ali Khan “कॉफी विद करण सीजन 8” शो में 

“कॉफी विद करण सीजन 8” में सारा अली खान से शुभमन गिल के साथ उनके रिश्ते के बारे में करण जौहर ने पूछा था क्योंकि दोनों को लंच डेट पर स्पॉट किया गया था। इस पर सारा अली खान की प्रक्रिया थी कि लोगों ने गलत सारा को पकड़ लिया है । वास्तविकता इससे अलग है, शुभमन गिल के साथ जो सारा रिलेशनशिप में है, वह मैं नहीं हूं।

कुछ दिन पहले सारा तेंदुलकर को सुमन गिल के साथ जिओ वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में स्पॉट किया गया था। दोनों को इवेंट से एक साथ बाहर निकलते हुए देखा गया। शुभमन गिल काले रंग के सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे वही सारा लाल रंग की रफल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

यह भी पढ़ें 

1-Sania mirza Divorce [2024]? शोएब मलिक ने रचाई तीसरी शादी; पाकिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा को बयां करती सच्ची दास्ताँ।

2- Ram Lalla Murti 2024: राम लल्ला की तस्वीर गर्भ गृह से बाहर आयी , करिए दर्शन सबसे पहले हमारे साथ ।

3-Ather Family Electric scooter [2024]:भारतीय परिवारों के लिए खुशखबरी, Ather ला रहा है नया फॅमिली स्कूटर !

 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular