ऊपर दाहिने कार्नर में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें ,ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। उसमें से सेटिंग पर क्लिक करें।
होम अथवा वर्क जिसका भी एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं ,उसके सामने 3-डॉट पर क्लिक करने के बाद एडिट होम पर क्लीक करें
सर्च बार में पहले से मौजूद पता आ जायेगा , उसे आप एडिट कर सकते हैं।
अगर पता पहले से मौजूद नहीं है तब आप एड्रेस लिख भी सकते हैं अथवा मैप पर अपना लोकेशन सेट कर सकते हैं।
एड्रेस एडिट करने के बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका एड्रेस गूगल मैप पर अपडेट हो जायेगा
आलिआ भट्ट ,दीपिका पादुकोण, नोरा फ़तेहि चुनाव में वोट नहीं डाल सकती,जानिए क्यों ?