विराट और अनुष्का के घर में एक बार फिर से किलकारियां गुंजी है।दोनों दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं ,जानते हैं इसके बारे में ।
अनुष्का शर्मा 15 फरबरी को लंदन में दूसरे बच्चे का जन्म दी हैं , जिसका नाम अकाय है
अकाय बिलकुल अलग नाम है. इस नाम के कई अर्थ हैं . अलग-अलग भाषाओँ में अकाय नाम का अलग मतलब है
तुर्किक भाषा में अकाय का अर्थ पूर्णिमा का चांद हैं, फिलिपन्स में मार्गदर्शन करना होता है. राजस्थानी में इसका अर्थ देह से मुक्त होता है.
अकाय एक संस्कृत शब्द है.संस्कृत में इसका अर्थ है जिसकी कोई काया यानी शरीर न हो.जिसने शरीर धारण न किया हो वह अकाय कहलाता है.