Ather Energy ने  6 अप्रैल 2024 को Ather Rizta Family  e -Scooter को भारतीय बाजार में 02 वेरिएंट  में लांच कर दिया गया है ,जानिए  इस स्कूटर के बारे में 

Ather S वैरिएंट में - 2.9 kWh तथा Ather Z वैरिएंट में - 3.7 kWh की बैटरी  एवं 4.3 Kw  के PMSM मोटर का इस्तेमाल हुआ है 

इस स्कूटर की सीट की लंबाई 900 mm रखी गई है तथा अंडर स्टोरेज स्पेस भी 34+22=56 लीटर का दिया गया है

स्टोरेज स्पेस में Multipurpose चार्जर  भी दिया गया है। इस चार्जर की मदद से लैपटॉप,मोबाइल आदि को चार्ज कर सकते हैं।

Ather S में 2.9 kWh बैटरी के साथ 123 Km का रेंज तथा Ather Z वैरियंट 3.7kWh की बैटरी के साथ 160 Km की रेंज  देने का दाबा किया जा रहा है 

इस फैमिली स्कूटर के दोनों वैरिएंट को  80 KMPH  की टॉप स्पीड में दौड़ा सकते हैं ।

Ather Z में 7″ का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, मोबाइल ऐप, लाइव लोकेशन शेयरिंग, इनबिल्ट एलेक्सा, पिंग माय स्कूटर जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं दी गई है।

 स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम बेंगलुरु Ather S – 2.9 kWh – Rs 1.10 लाख Ather Z – 2.9 kWh – Rs.1.25 लाख Ather Z – 3.7 kWh – Rs.1.45 लाख

Hero Duet e -Scooter 250 Km की रेंज साथ में फीचर की भरमार , जानिए इसके बारे में