Bajaj pulsar Ns400 price :दमदार इंजन के साथ भारत में लांच हो गया है , जानिए इसके बारे में

इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन  दिया गया है ।

इसके इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

इसका इंजन 8800 RPM पर 40PS का पावर एवं 6500RPM पर 35Nm का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है 

आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे एवं पीछे दोनों पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है

सफर का आनंद बढ़ाने के लिए 4  राइडिंग मोड Road, Rain, Sport, and Off-road भी दिया गया है

  इस बाइक में LED सेटअप ,डिजिटल इन्सर्टमेन्ट कंसोल ,USB चार्जिंग पोर्ट,नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है

यह 154 KMPH की रफ़्तार से फर्राटा भर सकती है. जो इसे  सेग्मेंट में सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाता है.

इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.85 लाख रुपए रखा गया है ।₹5000 जमा कर के बुकिंग करा सकते हैं । इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी ।

Matter Aera Electric देश का पहला गियर वाला e-बाइक है , खचाखच 80 फीचर्स भरा हुआ ।