जयपुर से जैसलमेर तक का रास्ता आपको कभी न भूलने वाला रोमांच देगा, 561 किलोमीटर के सफर में सैकड़ों किलोमीटर फैले रेगिस्तान में जब आपकी गाड़ी तैरती हुई नजर आएगी ।
मनाली से लेह तक 428 किलोमीटर के सफर में आपको बर्फ से लदी चोटियां और सड़कों पर जमी बर्फ के ही दीदार होंगे. एक तरफ गहरी खाई और झील तो दूसरी ओर आसमान छूते पहाड़ आपके अंदर रोमांच और सिहरन भर देते हैं.
शिलांग से चेरापूंजी तक सड़क मार्ग से जाना किसी जन्नत की सैर करने से कम नहीं है. 57 KM के सफर में आपको झील,बर्फ से लदी चोटियां और झरनों का दीदार होगा
गुवाहाटी से तवांग का 500 Km का सफर आप जीवनभर नहीं भूलेंगे। पहाड़ों की खूबसूरती और बर्फीले रास्तों का यह सफर आपको रोमांच से भर देगा.
विशाखापत्तनम से अराकू वैली ईस्टर्न घाट के घने जंगलों से घिरी इस घाटी तक पहुंचने का रास्ता किसी सपने जैसा लगता है. 115 किलोमीटर के इस रास्ते को तय करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है.
777 KM ,4 लेन की चेन्नई-पुड्डुचेरी हाईवे /ईस्ट कोस्ट रोड चेन्नई से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाता है. एक तरफ पहाड़ और दूसरी ओर समंदर के नजारे आपका मन मोह लेगा ।