D2M Technology डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी है।जानिए यह कैसे काम करता है ?

इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से बिना सिम कार्ड एवं नेटवर्क के SATELITE सिग्नल के द्वारा बिभिन्न प्रकार के टीवी चैनल मोबाइल पर देख सकते हैं ।

D2M Technology ,D2H टेक्नोलॉजी (Direct तो home) के प्रिंसिपल पर काम करेगा।

D2H टेक्नोलॉजी के द्वारा एक सेट टॉप बॉक्स लगाकर सेटेलाइट के द्वारा सिग्नल रिसीव करते हैं। सिग्नल सेट टॉप बॉक्स टीवी को फॉरवर्ड करता है जिससे टीवी स्क्रीन पर विभिन्न चैनल देख पाते हैं।

D2M Technology में सेटेलाइट के द्वारा भेजे गए सिग्नल को रिसीवर एक्सेप्ट करेगा .रिसीवर मोबाइल को सिग्नल भेजेगा।उस भेजे गए सिग्नल के द्वारा मोबाइल पर मन चाहे चैनल देख सकेंगे।

यह पार्टिकुलर फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा। इस सेवा में 526 से 582 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल किया जाएगा .इसमें कोई सिम एवं डाटा नेटवर्क की जरूरत नहीं है ।

इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार दूर दराज के लोगों तक भी आसानी से अपनी बात बिना किसी के मदद लिए पहुंचा सकेगी। वच्चों को मनोरंजन, शिक्षा,किसान को खेती से सम्बंधित कार्यक्रम आसानी से उपलब्ध हो सकेगा 

आम लोगों को कोई नुकसान नहीं है।फ्री में बिना सिम एवं नेटवर्क के कई प्रोग्राम (शैक्षिक या मनोरंजन) उनके मोबाइल तक पहुंच जायेगा

इसके आ जाने से डाटा कि खपत कम हो सकता है । इससे मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को रेवेन्यू का नुकसान संभव है 

प्रभु श्री राम के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानिए Thanks for watching