D2H टेक्नोलॉजी के द्वारा एक सेट टॉप बॉक्स लगाकर सेटेलाइट के द्वारा सिग्नल रिसीव करते हैं। सिग्नल सेट टॉप बॉक्स टीवी को फॉरवर्ड करता है जिससे टीवी स्क्रीन पर विभिन्न चैनल देख पाते हैं।
D2M Technology में सेटेलाइट के द्वारा भेजे गए सिग्नल को रिसीवर एक्सेप्ट करेगा .रिसीवर मोबाइल को सिग्नल भेजेगा।उस भेजे गए सिग्नल के द्वारा मोबाइल पर मन चाहे चैनल देख सकेंगे।
इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार दूर दराज के लोगों तक भी आसानी से अपनी बात बिना किसी के मदद लिए पहुंचा सकेगी। वच्चों को मनोरंजन, शिक्षा,किसान को खेती से सम्बंधित कार्यक्रम आसानी से उपलब्ध हो सकेगा
आम लोगों को कोई नुकसान नहीं है।फ्री में बिना सिम एवं नेटवर्क के कई प्रोग्राम (शैक्षिक या मनोरंजन) उनके मोबाइल तक पहुंच जायेगा