Hero Vida Sway Trike Scooter अपने तरह का बिलकुल अलग तरीके का स्कूटर होगा, आज तक किसी ने ऐसा स्कूटर बाजार में नहीं उतारा है ।
इसके अलावा बाकी डिजाइन इसके पूर्व Vida V1 pro जैसा ही दिखता है, इसमें सिर्फ एक सीट और पीछे सामान रखने के लिए करियर का प्रोविजन किया गया है, जो पूर्व के Vida V1 प्रो से थोड़ा सा अलग दिखता है।
हीरो मोटर कॉर्प ने अभी सिर्फ अपना कांसेप्ट पेश किया है । आधिकारिक तौर पर इसकी price के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। इसके लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा ।
अभी कम्पनी के तरफ से लांच डेट के बारे में बताया नहीं गया है .उम्मीद है कंपनी जल्दी ही इसी साल के अंत तक बाजार में लाएगी तभी कीमत का पता चल पायेगा।