108 MP कैमरा एवं सबसे बड़ी बैटरी के साथ फिर भी कीमत इतना कम ,जानिए इसके बारे में सब कुछ विस्तार से

इस फोन का डिस्प्ले साइज - 6.8 इंच (FHD+) रिफ्रेश रेट - 90 Hz रेजोल्यूशन -1080 x 2412 पिक्सल पिक्सल डेंसिटी - 389 PPI ब्राइटनेस - 850 nits दिया जायेगा

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। पावरफुल कैमरा -108 MP+5MP+2MP . सेल्फी कैमरा-8 MP का होगा।

फोन की खास बात है कि इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी ,लिथियम पॉलीमर का मिलने जा रहा है

यह फास्ट चार्जिंग 35 वाट को सपोर्ट करेगा। इस फोन को फुल चार्ज होने में मात्र 75 मिनट का समय लगेगा।

फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा

इसमें 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो मीडिया डाइमेंसिटी 6020 के चिपसेट को सपोर्ट करेगा.

यह फोन दो वेरिएंट 8 GB+128 GB/256 GB तथा तीन कलरऑप्शन के साथ 19 जून 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन की बेस वेरिएंट की कीमत Rs.19990 हो सकता है. इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा होगा.

₹10000 से भी कम कीमत में '5G'  सबसे तेज चलने वाला खूबसूरत फ़ोन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें