ICC वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे  करेंगे।

प्रिटोरिया का सेंचुरियन पार्क

ICC ODI World Cup 2027 में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। साउथ अफ्रीका में  8 मैदानों पर मैच खेले जायेंगे।

न्यूलैंड्स ,केप टाउन

साउथ अफ्रीका में आईसीसी से मान्यता प्राप्त 11 कुल स्टेडियम हैं ,जिनमे से 8 मैदानों पर मैच खेले जायेंगे। 

वांडरर्स  जोहांसबर्ग 

ICC ODI World Cup 2027 अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाएगा।

 सेंट जॉर्ज पार्क,गकेबरहा

कुल 14 टीमों में से आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 8 टीमें टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी

किंग्समीड ,डरबन 

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई कर लिया है। 

 बोलैंड पार्क,पार्ल

शेष चार स्थान वैश्विक क्वालीफायर टूर्नामेंट से निर्धारित होंगे।

 मैनगौंग ओवल,ब्लोमफोंटेन

नामीबिया को अफ्रीकी क्वालीफायर से गुजरना होगा,टूर्नामेंट मे 7-7 टीमों के दो ग्रुप होगा

टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले  सह मेजबान जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किए जाएंगे

बफेलो पार्क ,ईस्ट लंदन

Know about 10 Longest river of the world