स्वर कोकिला लता मगेशकर जी ने शादी नहीं की , जानिए इसी तरह के कई unknown facts जो उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है ।

लता दी का जन्म 28 सितम्बर 1929 इन्दौर को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुआ था ।पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता जी का बचपन का नाम हेमा था। लेकिन बाद में उन्हें लता नाम दिया गया।

उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में सन 1942 से गाना शुरू कर दिया था मराठी भाषा में सबसे पहला गाना "Naachu Yaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari"था जो किसी कारण से रिलीज़ नहीं हुआ था

साल 1942 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता जी ने 36 भाषाओं में तकरीबन 50,000 से ज्यादा गाने गाए संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के लिए 700 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए।

दिलीप कुमार लता मंगेशकर को अपनी बहन मानते थे। लेकिन कुछ अनबन हो की वजह से दोनों ने 13 साल तक बात नहीं की थी। 

लता जी को हीरे जड़ी चुड़िया काफी पसंद आते थी। लता जी के पसंदीदा रंग  सफेद था। साथ ही उन्हें क्रिकेट काफी पसंद आता था ।

लता जी सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी शानदार थीं। उन्होंने बोनी कपूर निर्देशित एक फिल्म में एक्टिंग कर चुकी हैं।

लताजी गायिका होने के साथ-साथ एक संगीतकार भी थीं। उनका अपना एक फिल्म प्रोडक्शन भी था, जिसके बैनर तले फिल्म ‘लेकिन’ बनी थी। 

लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार था। लेकिन राजा के एक "Promise" के कारण शादी नहीं हो पाई । दोनों पुरे जीवन अविवाहित रहे ।

साल 2001 में लता जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके अलावे उन्ही कई अवार्ड मिला है । 6 फरवरी,2022 को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

Watch, Oneplus 12R : Perfect Valentine's Gift with magnetic attraction Thanks for watching