मकर सक्रांति 15 जनबरी को मनाया जायेगा इस दिन अशुभ फल से बचना है तो आपको क्या नहीं करना चाहिए ? लीजिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी ।

Heptagram

15 जनबरी 2024 को मकर संक्रांति पर पुण्य काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से शाम 05 बजकर 46 मिनट तक है।

मकर सक्रांति के दिन सूर्य भगवान दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ आते हैं  तथा इसी दिन मकर राशि में प्रवेश करते हैं

इस दिन गंगा नदी में स्नान कर सत्य देव तथा शंकर भगवान की पूजा करना चाहिए । मकर सक्रांति के दिन ही गंगा माँ भगीरथ के पीछे चलते हुए कपिल मुनि के आश्रम से होते हुए सागर में जा मिली थी ।

मकर संक्रांति के दिन भूल से भी रात का बचा हुआ या बासी खाना मकर संक्रांति मांसाहारी भोजन नहीं खाएं, नशा नहीं करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है

ध्यान रहे इस दिन किसी गरीब को घर से खाली हाथ बापस नहीं करें ।

घर के अंदर या बाहर किसी पेड़ की कटाई-छंटाई बिलकुल नहीं करें

अपनी वाणी पर संयम रखें तथा किसी पर भी गुस्सा नहीं करें ,अपने गुस्सा पर नियंत्रण रखें

इस दिन बिना स्नान एवं सूर्य भगवान को जल अर्पित तथा शंकर भगवान की आराधना किए अन्न ग्रहण नहीं करें

राम एक नाम अनेक, सीता माता ,भगवान राम को किस झस नाम से बुलाती थी ? जानने के लिए विजुअल स्टोरी देखें