पेन से तो सभी लोग लिखते हैं । आम आदमी 150-200 रुपये  तक की पेन खरीदता है । देखिए एक पेन की कीमत अधिकतम कितनी हो सकती है ?                              Image - Symbolic

हम जिस पेन की बात कर रहे हैं वह डायमंड और गोल्ड की बनी हुई है                               Image-Symbolic

दुनिया में कई ऐसे शौक़ीन लोग हैं  जो महंगी चीजें खरीदते हैं                          Image-Symbolic

सबसे महंगे पेन का नाम Fulgor Nocturnus   (फुलगोर नॉक्टर्नस) है

इस महंगे पेन को "Tibaldi" कम्पनी ने बनाया है ।

लैटिन भाषा में "Fulgor Nocturnus" का अर्थ रात को चमकने वाला होता है

इस पेन को बनाने में 945 ब्लैक डायमंड्स ,123 रुबीज का इस्तेमाल हुआ है। निब 18-carat  सोने का बना है ।

पेन का बैरेल और कैप का का रेश्यो 1.618 रखा गया है

इस पेन की कीमत $8 मिलियन डॉलर यानि 66 करोड़ रुपये है । 2010 में शंघाई  में इसे नीलामी किया गया था

देखें भारत में सबसे महंगी बाइक की कीमत , इतने में तो 10 कार खरीद लोगे ।