mXmoto M16 electric Bike मजबूत मेटल बॉडी के साथ बनाया गया है जो खराब सड़कों पर भी आपको स्मूथ राइडिंग का अनुभव देगा।
इसमें पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का पावर पैक दिया गया है। तो यह फास्ट चार्जर की मदद से 0-90% पहुंचने में मात्र 3 घंटे का समय लेता है।
यह बाइक पावरफुल बैटरी तथा मोटर के कारण 220 KM रेंज तथा 80 KPH की टॉप स्पीड देने में सक्षम है
mXmoto M16 electric bike की मोटर एवं कंट्रोलर पर आपको 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है। तथा इसकी बैटरी पर कंपनी के तरफ से 8 साल अथवा 80000 किलो मीटर की वारंटी ऑफर किया गया है।
बैटरी को फुल चार्ज करने पर मात्र डेढ़ यूनिट बिजली का खर्च आता है। यानी ₹10 की बिजली खर्च करने के बाद 200 किलोमीटर की सफर बहुत आसानी से कर सकते हैं।
इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,एंटी थेफ्ट अलार्म,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,एडजस्टेबल ड्यूल रियर सस्पेंशन, हेड एंड टेल एलइडी लाइट,नेवीगेशन सिस्टम, रिवर्स एसिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिया गया है।
इसकी कीमत एक्स शोरूम 198000 रुपया रखा गया है। अगर बजट कम है तब इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।