मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में  ब्रीच कैंडीअस्पताल में निधन हो गया है. यह बॉलीवुड तथा देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है ।

उनके पैंक्रियाज में 4 महीने पहले कैंसर का पता चला था  जिसका इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था ।

पंकज उधास ने करियर की शुरुआत का पहला स्टेज शो दिवंगत सिंगर स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के गाने से किया था । लता दीदी के साथ उन्होंने 3 गाने गए थे ।

उनके स्टेजशोज में सफल हो जाते थे। प्लेबैक सिंगर के तौर पर उन्होंने पहला गाना कामना' फिल्म के लिए गाया था  लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गया था ।

अपनी असफलता से आहात होकर कनाडा चले गए ,10 म्हणे बाद बापस आये । उन्हें पहली सफलता 1980 में 'आहट' फिल्म से मिली ।

पंकज उधास के परिवार में उनकी पत्नी फरीदा उधास तथा दो बेटियां नायाब और रीवा उधास हैं . उन्होंने एयर होस्टेस फरीदा उधास से लव मैरिज की थी ।

पंकज उधास की पहली कमाई 51 रुपये की थी । आज उनकी कुल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ की है ।

उन्हें साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 2012 में महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार भी दिया गया है। इसके अलावे भी कई पुरस्कार उनके नाम है 

जानिए मुकेश अम्बानी की होनेवाली छोटी बहू Radhika Merchant किए पास कितनी संपत्ति है? सुनकर यकीन नहीं होगा ।