Republic Day 2024 Chief Guest :कौन होंगे तथा चीफ गेस्ट का निर्णय कैसे होता है ?

मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया जाना प्रोटोकॉल के सन्दर्भ में किसी देश के द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है ।

Heptagram
Heptagram
Star

भारत के गणतंत्र दिवस पर 1st चीफ गेस्ट 26 जनबरी 1950 को इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट अहमद सुकर्णो को यह सम्मान मिला था

चीफ गेस्ट के बारे में निर्णय करने की प्रक्रिया विदेश मंत्रालय 06 महीना पहले शुरू कर देता है

चीफ गेस्ट बनाने के क्रम में परस्पर संबंध को ध्यान में रखा जाता है । साथ ही जिन्हे हम चीफ गेस्ट बनाने जा रहे हैं उनके कारण किसी दूसरे देश के साथ नकारात्मक असर तो नहीं होगा ?

विदेश मंत्रालय चीफ गेस्ट का चयन करने के बाद प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से विचार-विमर्श करता है .

प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के सहमति मिलने के बाद सम्बन्धित देश के राजदूत से जानकारी लिया जाता है कि 26 जनबरी को उस देश का राष्ट्राध्यक्ष का शेडूल खाली है या नहीं ? 

शेडूल खाली रहने पर उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जाता है ।

26 जनबरी 2024 को चीफ गेस्ट के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों होंगे ।इसी के साथ वह छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे,जिन्हें भारत ने यह सम्मान प्रदान किया है।

पिछले 10 वर्षों में भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ गेस्ट के बारे में जानिए