इंग्लैंड की कंपनी ट्रायंफ ने भारतीय बाजार में Tiger 900 ऑफ रोड बाइक को लांच कर धमाकेदार एंट्री की है। जानिए इसके बारे में 

इस बाइक को दो वेरिएंट GT और रैली प्रो वर्जन में लॉन्च किया गया है।

इस बाइक के आगे की तरफ 19 इंच तथा पीछे 18 इंच का कास्ट अल्युमिनियम व्हील दिया गया है। 

बाइक के दोनों वेरिएंट में 888 सीसी का लिक्विड कूल्ड इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है।

 इसका पावरफुल इंजन 8750 RPM पर अधिकतम 95 PS की पावर तथा 7250 RPM पर 87 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है

इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है

इस बाइक में  4/6  राइडिंग मोड रेन, रोड,स्पोर्ट और ऑफ रोड ,राइडर कंफीग्रेबल एवं ऑफ रोड प्रो दिया गया है।

इस बाइक में लाइटिंग के लिए आपको फुल एलईडी सेटअप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7 इंच दिया गया है।

इस ऑफ रोड बाइक की कीमत ₹13.70 - ₹15.50 लाख के बीच होने का मतलब है कि यह बाइक एक प्रीमियम सेगमेंट की है

2024 Kawasaki Z900 :Dashing look से कीमत में Tata Punch ev को पछाड़ा