हमर को शौकीनों की गाड़ी कही जाती है।अधिक कीमत के चलते इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं । आमतौर पर यहअमेरिकी सेना के लिए use होता है
हमर को शौकीनों की गाड़ी कही जाती है।अधिक कीमत के चलते इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं । आमतौर पर यहअमेरिकी सेना के लिए use होता है
सामान्य हमर की शुरुआती कीमत करीब 75 से 80 लाख रुपए है । यह एसयूवी दुनिया में सबसे मजबूत और ताकतवर एसयूवी के तौर पर जाना जाता है।
हमर h1 X3 46 फुट लंबी , 22 फीट ऊंची और 20 फुट चौड़ी है । यह सामान्य हमर के मुकाबले तीन गुना बड़ी है । अगर वॉल्यूम के रिस्पेक्ट में देखें तो यह 27 गुना बड़ी है ।
हमर h1 X3 सव वास्तव में अंदर से एक महल की तरह दिखता है। जहां बैडरूम, किचन ,बाथरूम और एक घर में मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
यह एक दो मंअंजिला इमारत से भी ऊंची है ।और इस कर में हर एक पहिए के लिए एक अलग इंजन लगा हुआ है । इसकी मैक्सिमम स्पीड 32 किलोमीटर पर आवर है ।
आप जानना चाह रहे होंगे कि इस गाड़ी के मालिक कौन है। इस गाड़ी के जो मालिक हैं दुनिया के सबसे अमीरआदमी यूएई के शेख हमाद बिन हमदान अल नाहयान है, और इन्हें ‘रेनबो शेख ऑफ दुबई’ के नाम से भी जाना जाता है।
Fill in some text
Fill in some text
इस गाड़ी का नाम ग्रीनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है । इस एसयूवी के मालिक रेनबो शेख के पास करीब 3000 गाड़ियों का काफिला है ।
इस गाड़ी की कीमत करीब ढाई करोड रुपए से भीज्यादा है । रेनेबो शेख ने इस धाकड़ कार को संयुक्त राज्य अमीरात के ऑफरोड हिस्ट्री म्यूजियम में रखा है। समय-समय पर चलाया जाता है ।