चीन की कम्पनी Xpeng AeroHT ने हवा में उड़ने वाली नयी कार 2024 के अंत में लांच करने का एलान कर दिया है , जानिए इस अजूबे के बारे

चीनी कम्पनी ने CES-2024 में इस कार को पेश किया, 2025 में यह कार सड़क पर दिखाई देगी

कम्पनी के अनुसार ऑफिसियल प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इस साल के अंत तक बुकिंग चीन में प्रारंभ हो जाएगी तथा  साल 2025 के अंत तक कंज्यूमर को डिलीवर कर दिया जाएगा

इस कार की डिजाइन दो हिस्सों में बना हुआ है। जिसके कारण सड़क पर दौड़ने के साथ-साथ इसे  हवा में भी उड़ने की सुविधा प्रदान करता है

इस कार में इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा मिलेगा,साथ ही दो प्रकार के ट्रांसपोर्टेशन मोड्स मिलेंगे ।

सीटिंग कैपसिटी –4-5 पैसेंजर्स रेंज बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा,

एक्सेल–3 nos तथा व्हील         06 nos का कॉम्बिनेशन होगा ऑल-व्हील  ड्राइव सिस्टम ,  रियर व्हील स्टीयरिंग मिलेगा

वर्टिकल टेक-ऑफ एवं लो-एल्टीट्यूड (कम उंचाई) पर उड़ने की क्षमता कम्पलीट इलेक्ट्रिक पायलेटेड एयरक्रॉफ्ट

फुलप्रूफ सेफ्टी फीचर्स ड्राइविंग मोड–2 nos ,(मैनुअल और ऑटोमेटिक),270 डिग्री पैनोरेमिक टू-पर्सन कॉकपिट मिलने वाला है

इतनी कीमत में 10 कार खरीद लोगे, देखें Thanks for watching