Yosemite Horsetail Fall: अद्भुत नजारा ! 1560 फीट की ऊंचाई से बहता आग का झरना, जाने क्या है इसका कुदरती रहस्य।

अमेरिका के Yosemite नेशनल पार्क में हर साल फरवरी में यह नजारा देखने को मिलता है। यह सुपर नेचुरल नजारा साल में सिर्फ एक बार ही देखने को मिलता है ।

कैलिफोर्निया के Yosemite नेशनल पार्क में इस झरने को देखने के लिए हजारों लोग 15 फरवरी से 25 फरवरी के बीच यहाँ हजारों लोग देखने के लिए पहुंचते हैं।

 Yosemite नेशनल पार्क में करीब 1560 फीट की ऊंचाई पर चट्टान से बहते हुए पानी कुछ मिनटों के लिए लावा का शक्ल ले लेता है।

इसे आग का झरना भी कहते हैं। यह सिर्फ फरवरी के 8 से 10 दिनों के लिए ही होता है।  इसे देखने के लिए pre-reservation की जरुरत होती है।

यह नजारा सिर्फ शाम के समय ही कुछ मिनटों के लिए होता है। प्रकृति के इस अद्भुत नज़ारे को हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है ।

यह कोई आज का झरना नहीं, बल्कि पानी ही होता है। इसे हम आंखों का धोखा भी कह सकते हैं।

यह तभी देखने को मिलता है, जब झरने में बर्फ जमी हो और बर्फ का पिघलना शुरू होता है।

इसका मुख्य कारण यह है की जब शाम में सूरज की किरणें झरने पर सीधी पड़ती है, तो इसका पानी नारंगी कलर का दिखने लगता है

शाम में सिर्फ करीब 10 मिनट के लिए यहां झरने का पानी बहता हुआ लावा की तरह दिखता है, इसीलिए इसे आग का झरना भी कहते हैं।

Longest glass bridge in India: Amazing in India better than China. Thanks for Watching