Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeNewsWorld Cup 2023 IND VS AUS , Perfect Better Half Anushka Sharma...

World Cup 2023 IND VS AUS , Perfect Better Half Anushka Sharma ,गम और ख़ुशी दोनों में साथ मैच हारने के बाद Virat Kohli को लगाया गले

World Cup 2023 IND VS AUS :कल यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया . इंडियन टीम के परफॉरमेंस को देखते हुए हर किसी के मन में इंडिया को मैच जितने की उम्मीद थी । BBCI  के तरफ से भी मैच की ग्रैंड ओपनिंग किया गया ।

World Cup 2023 IND VS AUS: स्कोर ऑफ़ इंडियन टीम 

World Cup 2023 IND VS AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया . इंडियन टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया । विराट कोहली 41 रन का योग्यदान दिया ।
ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट को मात्र चार विकेट खोकर 43 ओवर में मैच जीत लिया . निश्चित रूप से इंडियन टीम के इस हार के बाद पूरा देश दुखी था .लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी भी तस्वीर आई जिसे देखकर लोग अपने आंखों में आंसू रोक नहीं पाए .

World Cup 2023 IND VS AUS: इमोशनल मोमेंट 

एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा विराट के गले मैं लिपटी हुई है
निश्चित रूप से यह एक इमोशनल मोमेंट है। जितने लोग इस तस्वीर को देख रहे हैं , विराट और अनुष्का की आपसी बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं ।

Virat and Anushka iemotional after loosing WC 2023 final match
Virat and Anushka emotional moment
Social media

यह तस्वीर दिखाता है कि अनुष्का शर्मा एक परफेक्ट बेटर हाफ  हैं . लगभग सभी मैचों में विराट के हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद रही हैं। कई  मौके पर अनुष्का शर्मा विराट को चियर करती हुई दिखाई दी हैं । लेकिन कल की तस्वीर कुछ अलग था । इस तस्वीर से एक बात तो साफ है कि खुशी के साथ-साथ कल मैच हारने के बाद विराट के गम में भी अनुष्का उनके साथ एक अच्छी पत्नी के रोल में हैं । यह तस्वीर जितने लोगों ने देखा , उनके आँखों में आंसू छलक गए .

विराट के वारे में अधिक जानकारी के लिए देखें 

इसे भी देखेँ 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular