इस तस्वीर में उनके चेहरे पर गजब का तेज के साथ ही बाल्यावस्था की मासूमियत भी चेहरे से साफ़ दिखाई पड़ता है।
तीन मूर्तिकारों के द्वारा बनायीं गयी मूर्ति में राम लल्ला की मूर्ति का सिलेक्शन एक्सपर्ट पैनल के द्वारा एक मूर्ति का किया गया है
राम लल्ला की आंख पर पीतांबर यानी पीले रंग की बंधी हुई पट्टिका 22 जनबरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खोली जाएगी .इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा।