शोएब मलिक 41 साल की उम्र में ,तीसरी शादी कर ली,जानिए सानिया के साथ तलाक या खुला ,खुला का क्या मतलब होता है ? सानिया अब क्या करने जा रही है ?
सना जावेद एक टीवी एक्ट्रेस है ,उन्होंने 2012 में धारावाहिक शहर-इ-जात के जरिए पर्दे पर डेब्यू किया है ।
सना जावेद की यह दूसरी शादी है ,इससे पहले साल 2020 में सिंगर उमर जसवाल से शादी की थी,यह रिश्ता बहुत दूर तक नहीं चला।साल 2023 में तलाक हो गया।
सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने बताया कि यह तलाक नहीं 'खुला' था .खुला में पत्नी अलग होने का निर्णय लेती है जबकि तलाक में पति अलग होने का निर्णय लेता है ।