मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में पैंक्रियाज में कैंसर के कारण 26th Feb को निधन हो गया
पहले दोनों की दोस्ती हुई , दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे । समय के साथ दोनों को एक दूसरे के साथ प्यार हो गया ।
पंकज का परिवार शादी के लिए तैयार था लेकिन फरीदा का परिवार बिलकुल इसके खिलाफ था । पंकज उधास फरीदा के पुलिस ऑफिसर पिता से मिलाकर बात की। अंत में वे मान गए ।
दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत 70 के दशक में हुई , लेकिन शादी लम्बे इंटर के बाद 11 फरबरी 1982 को हुई