BYD Dolphin ev Car ,420 किलोमीटर के शानदार रेंज में LPF ब्लेड बैटरी पैक के साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में लांच कर दिया है , जानिए भारत में कब लांच होगा तथा कीमत कितनी होगी ?
BYD ev कार की डिजाइन सिंपल एवं स्टाइलिश बनाया गया है,यह प्लेटफार्म 3.0 पर तैयार किया गया है।इसकी इंटीरियर में फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शन से युक्त स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
BYD Dolphyn ev car में LPF ब्लेड बैटरी जिसकी कैपेसिटी 44.9/60.4 KWh है ।मोटर का पावर – 70 kW/180Nm तथा 130 kW/290 Nm दिया गया है ।
BYD Dolphin ev Range बैटरी 44.9 KWh ,रेंज–340 Km त्वरण 0-100 Km – 10.9 सेकंड बैटरी 60.4 KWh,रेंज –420 Km त्वरण 0-100 Km – 7.5 सेकंड
इस कार की साइज,लम्बाई–4070 MM,चौड़ाई–1770 MM,ऊंचाई–1570 MM व्हीलबेस – 2700 MM , इंटीरियर में भी काफी स्पेस दिया गया है .
BYD डॉलफिन ev कार में 5 इंच फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल तथा 12.8 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन दिया गया है . इसके साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेगा .
BYD Dolphyn ev car में इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम,पार्किंग सेंसर्स, 360° कैमरा,ट्रैक्शन कंट्रोल,एबीएस,एयर बैग्स भी दिया गया है ।
जानिए Vinfast Electric Car के बारे में । भारत में 7000 लोगों को नौकरी देने जा रहा है , कैसे ? Thanks for Watching