Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateBYD Dolphin ev Price in India: जानिए 420 किलोमीटर शानदार रेंज की...

BYD Dolphin ev Price in India: जानिए 420 किलोमीटर शानदार रेंज की इस गाड़ी की स्पेसिफिकेशन्स एवं कीमत के बारे में ।

BYD Dolphin ev Price in India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए सभी कंपनियां ग्राहकों में अपनी पैठ बनाने में लगी हुई है। इलेक्ट्रिक कार की मांग को देखते हुए कई नई कंपनियां भी बाजार में कूद पड़ी है। बाजार में कई कंपनियों के आने से ग्राहक को अच्छे फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में गाड़ियां मिल रही है।

BYD ने भी डॉल्फिन ev को चीन तथा सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है। यह 4 डोर इलेक्ट्रिक कार नए फीचर्स से पूरी तरह लैश है। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। आईए देखते हैं BYD Dolphin ev Launch Date in India एवं BYD Dolphin ev Price in India क्या होने वाला है।

इसे भी पढ़ें : Hyundai Nexo[2024], क्या यही होगी देश की पहली कार, जो पेट्रोल नहीं हवा से चलेगी; ये कोई सपना नहीं हक़ीक़त ! 

BYD Dolphin ev Launch Date in India

अभी BYD Dolphin ev कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार चीन तथा सिंगापुर में लॉन्च किया गया है कंपनी के तरफ से भारत में इसे कब लांच किया जाएगा इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन कम्पनी के तरफ से भारत में इसकी ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड करने का आवेदन दिया गया है. कुछ सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक BYD डॉलफिन को भारतीय बाजार में 2024 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है.

BYD Dolphin ev कार को आकर्षक कलर एवं डिजाइन के साथ लांच किया गया है .इस कार को कंपनी ने एकल और डबल कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है साथ ही इसमें आपको LPF ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है। इस कार को दो रेंज में 340 किलोमीटर एवं 420 किलोमीटर के ऑप्शन में वेरिएंट के अनुसार बाजार में उतारा गया है। आइए जानते हैं BYD Dolphin ev Specifications एवं इसके feature के बारे में ।

 

BYD Dolphin ev , Launch date in India, image - social media
BYD Dolphin ev , upcoming in India, image – social media

BYD Dolphin ev Specifications

BYD Dolphin ev कार की डिजाइन सिंपल एवं स्टाइलिश बनाया गया है. कंपनी के अनुसार इस कार में नई ev टेक्नोलॉजी खासतौर पर युवा वर्ग को ध्यान में रखकर इस्तेमाल किया गया है. BYD ev को प्लेटफार्म 3.0 पर तैयार  किया गया है. अगर इसकी इंटीरियर की बात करें इसमें फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शन से युक्त स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके साथ फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल एवं 12.8 इंच का सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन दिया गया है।

BYD Dolphin ev Battery

  • बैटरी कैपेसिटी – 44.9/60.4 KWh
  • बैटरी टाइप – LPF ब्लेड बैटरी

BYD Dolphin ev Motor

  • मोटर कैपेसिटी – 70 kW/180Nm
  • मोटर कैपेसिटी -130 kW/290 Nm

BYD Dolphin ev Range

  • बैटरी कैपेसिटी 44.9 KWh – रेंज – 340 Km
  • त्वरण 0-100 Km – 10.9 सेकंड
  • बैटरी कैपेसिटी 60.4 KWh- रेंज – 420 Km
  • त्वरण 0-100 Km – 7.5 सेकंड

BYD Dolphin ev Car Dimension

  • लम्बाई – 4070 MM
  • चौड़ाई – 1770 MM
  • ऊंचाई – 1570 MM
  • व्हीलबेस – 2700 MM
BYD Dolphin ev , Specifications
BYD Dolphin ev interior , upcoming in India, image – social media

इसे भी पढ़ें : Mahindra BE RALL E Price In India 2024 ,Launch Date, Range and Specifications , जानिए सब कुछ ।

BYD Dolphin ev Features

BYD डॉलफिन ev कार में 5 इंच फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल तथा 12.8 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन दिया गया है . इसके साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेगा .

  • LED हेड एवं टेल लाइट
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एलाय व्हील
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • पैनोरमिक सनरूफ (वैरिएंट के अनुसार)

BYD Dolphin ev Safety Features

  • इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम
  •  पार्किंग सेंसर्स
  •  360° कैमरा
  • ट्रैक्शन कण्ट्रोल
  • एंटी ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)
  • एयर बैग्स

BYD Dolphin ev Price in India (अनुमानित)

अभी इस गाड़ी को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों से जानकारी के अनुसार इस 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. सही कीमत तो लांच होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भारत में इसकी कीमत 14 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकता है.

इसे भी पढ़ें :–

 BYD Atto 3 electric car: 521 Km रेंज के साथ बेहद Attractive डिजाइन में भारतीय बाजार में तेजी से पाँव पसार रही है ,जानिए इसके बारे 

Xiaomi SU7 EV Price,Launch Date in India[2024]: A Revolutionary Shift in Electric Mobility

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular