Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeNewsChef magic kitchen robot prices : Wow ! अब मशहूर शेफ संजीव...

Chef magic kitchen robot prices [2024]: Wow ! अब मशहूर शेफ संजीव कपूर के खाने का आनंद लीजिये, अपने किचन में, अब आप भी खुश और पत्नी भी खुश।

Chef magic kitchen robot prices: प्रीमियम किचन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वंडर सेफ ने एक अद्भुत प्रोडक्ट पेश किया ।यह सिर्फ आपके लिए है जो घरके डाइनिंग में बैठकर फाइव स्टार होटल के खाने का मजा लेना चाहते हैं ,तो यह प्रोडक्ट सिर्फ आपके लिए है । वंडर सेफ कंपनी ने एक ऐसे Robotic प्रोडक्ट को लांच किया है जिसे आप घर में ही बैठ करके फाइव स्टार होटल के खाने का मजा ले सकते हैं ।उसे प्रोडक्ट का नाम है ‘ Chef magic ‘।

Chef magic कैसे काम करता है ?

Chef magic एक वंडर प्रोडक्ट है, जो एक किचन रोबोट है l यह आपके घर में पूरी तरह आपके किचन का अनुभव बदल देगा l इसमें करीब 200 से ज्यादा फ़ूड रेसिपी पहले ही अपलोड कर दी गई है। जिसे आप अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन पर सिलेक्ट कर सकते हैं आपको बस स्क्रीन पर रेसिपी सेलेक्ट करना है फिर मशीन आपको यह बताएगी कि कौन से इंग्रेडिएंट्स कितनी मात्रा में डालनी है , और खुद ही सारे इंग्रेडिएंट्स का वह बजन लेगी और इसके अलावा इसमें सारी प्रक्रियाएं जैसे काटना ,उबालना,भुनना,ब्लेड करना यह सारा काम खुद ही करेगी ।

chef magic kitchen robot sanjeev kapoor
Chef magic kitchen robot

शेफ मैजिक में प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर द्वारा 200 से ज्यादा भारतीय यह और विदेशी व्यंजनों की रेसिपि अपलोड की गई है और यह दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है। यह भारतीय खाद्यों से लेकर बैगन , जैन , थाई , चाइनीस . कॉन्टिनेंटल,  इटालियन,  मैक्सिकन और उन वैदिक रेसिपी तक को कवर करता है। यह शाकाहारी .जैन ,आयुर्वैदिक, डायबिटीज और हार्ट पेशेंट के लिए भी विशेष रेसिपि इसमें शामिल की गई है ।

Chef magic kitchen robot prices/Chef magic kitchen robot sanjeev kapoor

इस स्मार्ट किचन डिवाइस की Original Price Rs. 59,990 है l लेकिन अगर आप प्री बुकिंग करेंगे इस समय शेफ मैजिक कंपनी के तरफ से Rs. 10000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है,  और यह Rs. 49990 में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है l

इसे आप Rs. 5000 की बुकिंग अमाउंट डिपॉजिट कर आप बुकिंग कर सकते हैं l इनके ऑफिशल वेबसाइट पर  दिया गया है कि इस प्रोडक्ट के डिलीवरी में 45 दिन का टाइम लग सकता है , और इसके डिलीवरी फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर किया जाएगा l आप Chef Magic के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के और अधिक जानकारी ले सकते हैं ।

chef magic
chef magic kitchen robot, social media

Chef magic wonderchef Future Plan

Wonderchef  के संस्थापक Ravi Saxena ने बताया कि “हमने सिर्फ अगले 3 साल में 200 करोड रुपए का बिक्री का लक्ष्य रखा है , और यह प्रोडक्ट विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा अमेरिका और कनाडा के लिए अलग वोल्टेज की मशीन बनाई गई है और जून में यह वैश्विक बाजार में इसे उपलब्ध करवाएंगे ।”

रवि सक्सेना ने आगे बताया कि आजकल लोग बाहर का खाना ज्यादा खाना पसंद करते हैं , जो सेहत के लिए नुकसानदायक होता है । सेफ मैजिक आपके घर पर आसानी से स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना मिल सकता है हमारा टारगेट हमेशा से यही रहा है कि ऐसे डिवाइस को विकसित किया जाए जो घर पर खाना पकाना आसान और आनंददायक बना सके ।

संजीव कपूर ने इस मौके पर क्या कहा ?

संजीव कपूर ने इस मौके पर कहा “भारतीय लोग की जीवन शैली बहुत सारी बीमारियां जैसे मोटापा , हृदय समस्या, डायबिटीज , हार्ट प्रॉब्लम्स से पीड़ित है l आजकल लोग बाहर का खाना ज्यादा सेवन करने लगे हैं बाहरी खाना की नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है l ऐसी स्थिति में Chef magic से खाना बनाना न केवल आसान हो जाएगा बल्कि यह रोचक भी होगा | इसे कोई भी आसानी से घर पर अपनी पसंद का खाना बना सकता है और यह वंडरशेफ की ओर से स्वस्थ भारत की ओर एक बड़ा कदम होगा |

सेफ मैजिक एक मोबाइल ऐप से इस पूरे मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है , आप इसमें रेसिपी को मोबाइल के टच स्क्रीन पर सेलेक्ट करके सेव कर दें बाकी का काम मशीन खुद करेंगी ।

 

Read Also

1– SamSung Transparent MicroLed Tv: अरे बाप रे! दीवार गायब, टीवी हवा में, लेकिन कीमत सुनकर आप चौंक जाएगें !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular