Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBeautiful Bhavika Sharma (Savi) 2024: जानिए भाविका शर्मा (सवी) GHKKPM की उम्र,हाइट,...

Beautiful Bhavika Sharma (Savi) 2024: जानिए भाविका शर्मा (सवी) GHKKPM की उम्र,हाइट, एजुकेशन, बॉयफ्रेंड सहित सब कुछ.

Bhavika Sharma (Savi):अगर आप भाविका शर्मा के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं यहां आपको उनके बारे में पूरी जीवनी उम्र ,हाइट ,शिक्षा ,परिवार एवं माता-पिता सहित सारी जानकारी आपको मिलेगी।

Bhavika Sharma (Savi) एक मॉडल एवं टीवी अदाकारा हैं। भाविका शर्मा का जन्म मुंबई में 26 नोव 1998 को हुआ था। इन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में टीवी पर अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर भी भाविका शर्मा काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने प्रसंशकों के साथ फोटो व वीडियो के माध्यम से लगातार जुड़ी रहती हैं।

Bhavika Sharma (Savi)
Bhavika Sharma (Savi),Actress,Social media

भाविका शर्मा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग भी सीखना शुरू कर दिया था। टीवी पर कई धारावाहिक में इन्होंने काम किया है। भाविका की तीन बहने हैं। तीनों बहनों का नाम कीर्ति शर्मा दिव्या शर्मा और दीपिका शर्मा है।  स्टार प्लस का चर्चित धरावाहिक GHKKPM में भाविका के कैरक्टर का नाम Savi है। सभी घरों में इस  धारावाहिक की पहचान सवी का सीरियल के नाम से होने लगा है । यह भाविका के लोकप्रियता को बताता है ।

Bhavika Sharma (Savi): की एक्टिंग करियर

Bhavika Sharma (Savi) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक परवरिश सीजन 2 से की थी। इसके बाद सोनी सब टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला मैडम सर से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ गया। इस धारावाहिक में इन्होंने पुलिस कांस्टेबल का रोल किया था।

2019 में भाविका टिकटोक पर अपना अकाउंट बनाई थी। जिस पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे .लेकिन अचानक टिकटोक बंद हो जाने के बाद इन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर उसे पर अपना फोटो और रील अपलोड करने लगी। उनके फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है।

Bhavika Sharma (Savi)
Bhavika Sharma (Savi),TV actress,Social Media

इस समय भाविका गुम है किसी के प्यार में टीवी धारावाहिक में काम कर रही है। इस धारावाहिक से भाविका की लोकप्रियता का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर चढ़ा है। इस सीरियल में भाविका और शक्ति अरोड़ा की जोड़ी को दर्शकों ने झोली भरकर खूब प्यार दिया है। यह धारावाहिक पिछले दो हफ्तों से लगातार टीआरपी रेटिंग में नंबर वन स्थान पर बना हुआ है। इस धारावाहिक में भाविका ने काफी दमदार अभिनय किया है।

Bhavika Sharma (Savi): का सोशल मीडिया से प्यार  

Bhavika Sharma (Savi) अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिस पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करती रहती है। यु ट्यूब पर 480K सब्सक्राइबर हैं , साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है ।

उनके इस अभिनय में समाज की उन जैसी लड़कियों के लिए भी एक बड़ा संदेश छुपा हुआ है। जो किसी भी कीमत पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में कोई हिचकिचाहट नहीं करती। साथ ही अपने लक्ष्य को फोकस करना कोई भाविका से सीखे ।

Bhavika Sharma (Savi): का परिचय

नाम (Name)
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)
पिता का नाम (Father's Name)
प्रदीप कुमार शर्मा 
माता का नाम (Mother's Name)
संगीता शर्मा 
लोकप्रियता  (Popularity)
अभिनेत्री के रूप में
पेशा (Occupation)
एक्टिंग और मॉडलिंग
जन्म तारीख (Date of birth)
26 नवंबर 1998
जन्मदिन (Birthday)
26 नवंबर
उम्र (Age)
25 वर्ष (साल 2023 तक)
जन्म स्थान (Place of born)
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Present Address)
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
भाई का नाम (Brother's Name)
ऋषभ शर्मा
बहन का नाम (Sister's Name)
कीर्ति शर्मा, दिव्या शर्मा, दीपिका शर्मा
पति (Husband)
अविवाहित
शिक्षा (Education)
12th
स्कूल (School )
स्थानीय प्राइवेट स्कूल
राशि (Zodiac Sign)
धनु राशि
हाइट (Height)
5 फीट 4 इंच (162.5 cm)
वजन (Weight)
52.5 किलोग्राम
बालो का रंग (Hair Color)
काला
आँखों का रंग (Eye Color)
 काला
शारीरिक माप (Body Measurements)
30-26-33
धर्म (Religion)
हिन्दू
जाति (Cast)
ब्राह्मण 
नागरिकता (Nationality)
भारतीय
कुल सम्पत्ति (Net Worth)
5-7 करोड़ (अनुमानित),year 2023
एक्टिंग में डेब्यू (Debut)
टेलीविजन शो: परवारिश 2
पसंद (Like)
खाना खाना , बाइक राइडिंग, डांसिंग 
आमदनी का स्रोत (Source of Income)
एक्टिंग,मॉडलिंग ,सोशल मीडिया 
बॉय फ्रेंड (Boy Friend)
जानकारी नहीं 

Bhavika Sharma Movies And Tv Shows

टीवी धारावाहिक 

  • परवरिश सीजन 2 – सोनी चॅनेल
  • जीजी माँ  – स्टार भारत चॅनेल
  • मैडम सर – सोनी सब चॅनेल
  • गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) – स्टार प्लस चॅनेल

मूवी 

  • कुकी

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular