Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeGadgetsHuawei P70 Price, Specifications, Features & Launch date in India : 1...

Huawei P70 Price, Specifications, Features & Launch date in India : 1 करोड़ यूनिट बेचने का लक्ष्य,आखिर इस फोन में क्या खास बात है ?

Huawei P70 price

Huawei P70 price: इस फोन में काफी एडवांस्ड फीचर्स तथा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा का उपयोग किया गया है। देखते हुए यह प्रीमियम सेगमेंट का फोन हो जाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक भारत में इसकी कीमत Rs. 63,500- 65,500 तक हो सकता है। वास्तविक कीमत तो लांच होने के बाद ही पता चल पाएगा ।

Also Read : 

Redmi K70 Pro Price in India : रेडमी K70 सीरीज का धांसू फ़ोन लांच ,जाने स्पेसिफिकेशन,कीमत और बहुत कुछ.

Huawei P70 Price
Huawei P70 smart phone upcoming in India

Huawei P70 में 6.58 इंच का बड़ा डिस्प्ले के साथ-साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी दिया गया है.यह 50 W वायरलेस चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Huawei P70 Display

Huawei P70 Display: इस फोन में 6.58 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1256 x 2760 पिक्सल (FHD+ OLED), तथा पिक्सल डेंसिटी 450 ppi का दिया गया है। इस फोन में अच्छी क्वालिटी का इमेज एवं वीडियो का आनंद लिया जा सकता है ।

P70 Memory/Processor

इस फोन को 8GB RAM तथा 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। यह फोन Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वहीं इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है जो Hisilicon kirin 9000s चिपसेट को सपोर्ट करेगा l

P70 Battery

इसमें 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बड़ी बैटरी दिया गया है, जो यूएसबी टाइप ‘C’ 50 वाट वायरलेस,फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. बैटरी एवं इसकी चार्जिंग के बारे में आप चिंतामुक्त होकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

P70 Camera

इस फोन की कैमरा की चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस फोन में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप 50 MP + 64 MP + 40 MP देखने को मिलता है। यह एक मूवेबल कैमरा है जो पेरीस्कोप टेक्नोलॉजी पर काम करता है. यह कैमरा रात के अंधेरे में भी साफ सुथरी फोटो उतार सकता है। सेल्फी की चाहत रखने वालों के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Huawei P70 Size

वहीं अगर Huawei Pura70 Size फोन की साइज की बात करें यह फोन की लम्बाई 158.8 mm , चौड़ाई 72.8 mm, मुटाई 8.5 mm कब दिया गया है. इसका बजन 195 ग्राम है।

Huawei P70 Specifications
ब्रांड /कम्पनी
हुआवेई
मॉडल
P70
रेटिंग
IP68
इंडिया में कीमत
 Rs. 63,500- 65,500 अनुमानित
डिस्प्ले का साइज
6.58", (FHD+ OLED)
रिफ्रेश रेट
120 Hz
रेजोलुशन
1256 x 2760 पिक्सल
पिक्सेल डेंसिटी
  450 PPI
प्रोसेसर
ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 
Hisilicon kirin 9000s चिपसेट
रैम
8 GB
इंटरनल स्टोरेज
256 GB
रियर कैमरा
50 MP + 64 MP + 40 MP
फ्रंट कैमरा
13 MP
ऑपरेटिंग सिस्टम
Android OS V11
 बैटरी
5000 mAh
रिमूवेबल बैटरी
नहीं
बैटरी चार्जिंग
C' टाइप 88 W charging,
वायरलेस 50 W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स
ऑन स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, 
लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, कंपास, 
प्रॉक्सिमिटी सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर
Huawei P70 smart phone upcoming in India
Huawei P70 smart phone upcoming in India

Huawei P70 Features

इसकी अन्य फीचर्स की बात करें तब इसमें ऑन स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप जैसे आधुनिक फीचर्स दिया गया है।

P70 Color

यह फोन 4 कलर ऑप्शन Black, Gold, White, Pink, Blue मैं IP68 रेटिंग के साथ लांच किया गया है. ip68 रेटिंग का मतलब यह फोन वाटर एवं डस्ट प्रूफ है. बताया जाता है कि 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखने पर भी यह फोन सुरक्षित रहता है.

Disclaimer : इस फोन को भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है। यहां दी गई जानकारी मैं लॉन्च हो जाने के बाद कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। इसलिए लांच होने के बाद एक बार फिर से हम आपको इसके बारे में अपडेट देंगे।

Read More :Huawei P70 Ultra price in India:जानिए इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। इसका Amazing कैमरा अंधरे में भी खूबसूरत फोटो लेता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular