Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateOrxa Mantis Bike Price, Specifications: जानिए 2nd highest Range की बाइक,एडवांस्ड फीचर्स...

Orxa Mantis Bike Price, Specifications: जानिए 2nd highest Range की बाइक,एडवांस्ड फीचर्स से खचाखच भरा हुआ के बारे में

Orxa Mantis Bike : भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग में तेजी से वृद्धि हुआ है। इसे देखते हुए विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ अपने प्रोडक्ट को ग्राहक के साथ में पेश कर रही है। इसी क्रम में Orxa Energies ने 221 किलोमीटर रेंज के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में उतारा है। इस बाइक का नाम Orxa     Mantis है। यह दूसरी सबसे ज्यादा रेंज देने वाली बाइक बन गई है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की समस्या के कारण नहीं खरीद पा रहे थे, तब शायद Orxa Mantis Bike आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए Orxa Mantis Price in India ,Orxa Mantis Specifications आदि के बारे में जानकारी लेते हैं। आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं तब हमारे साथ ही आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा, ताकि इस बाइक से जुड़ी हर जानकारी आपको सही- सही मिल सके.

Read More: 11 Best E-Bike in India 2024:जानिए विस्तार से बाजार में उपलब्ध बाइक में 11 सबसे अच्छे बाइक की बैटरी ,मोटर ,कीमत ,रेंज एवं फीचर्स के बारे में बाजार में .

Orxa Mantis Price in India
Orxa Mantis electric bike

Orxa Mantis Bike Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए शक्तिशाली बैटरी का होना जरूरी है। बैटरी एवं मोटर पर इलेक्ट्रिक वाहन की परफॉर्मेंस निर्भर करता है।यह बाजार में उपलब्ध सभी बाइक में दूसरी सबसे ज्यादा रेंज देने वाली बाइक है. पावरफुल बैटरी के साथ-साथ पावरफुल मोटर भी दिया गया है इसके कारण यह 221 किलोमीटर प्रति चार्ज का सफर पूरा करती है। टेम्प्रेचर ज्यादा नहीं बढे इसके लिए लिक्विड कूलिंग की भी व्यवस्था की गयी है.

Orxa Mantis e Bike Battery

इस बाइक में 8.9 kWh की काफी शक्तिशाली लिथियम आयन बैटरी दिया गया है. इसे 1.3 किलोवाट की स्टैंडर्ड चार्जर के द्वारा 0-80% चार्ज होने में मात्र 5 घंटे का समय लगता है। वही 3.3 किलोवाट की ब्लिट्ज फास्ट चार्जर के द्वारा मात्र ढाई घंटे में इसे चार्ज किया जा सकता है।

Orxa Mantis e Bike Motor

इस बाइक को बीएलडीसी मोटर के द्वारा जोड़ा गया है। जो 20.5 किलोवाट की अधिकतम पावर तथा 93 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Orxa Mantis Top Speed,Range,& Warranty

यह Electric Bike अपनी शक्तिशाली बैटरी एवं मोटर के द्वारा 221 किलोमीटर की रेंज पूरा करती है। साथ ही यह अधिकतम 135 Kmph की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भर सकती है। इसे 0 – 100 Kmph की रफ्तार पकड़ने में मौत 8.9 सेकंड का टाइम लगता है. कंपनी मोटर एवं बैटरी पर 3 साल की वारंटी का भी ऑफर कर रही है.

Orxa Mantis Bike Specifications & Features
वेहिकल का नाम
Orxa Mantis
टॉप स्पीड
135 km/hr
रेंज
221 Km
मोटर पावर (अधिकतम)
20.5 KW , BLDC
टॉर्क (अधिकतम)
93 Nm
चार्जिंग टाइम
5 hrs (0-80%)
बैटरी
6.8 kWh लिथियम आयन
 ब्रेकिंग सिस्टम
 फ्रंट/ रियर व्हील -डिस्क टाइप
ड्यूल चैनल के साथ ABS
हाँ
सस्पेंशन
आगे टेलीस्कोप फॉर्क सस्पेंशन तथा 
पीछे मोनो शॉक ऑब्जर्वर
बाइक का वजन
182 Kg
फीचर
 5 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, साइड 
स्टैंड इंडिकेटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल
 स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर,ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस 
इंडिकेटर, कॉल एवं मैसेजिंग अलर्ट, किलेस स्टाकंप्लीट
 एलईडी सेटअप,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
 रंग
मोनो अर्बन ब्लैक ,जंगल ग्रे
सीट की ऊंचाई
815 mm

Orxa Mantis Design & Dimension

बाइक में 17 इंच का एलाय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ इस्तेमाल किया गया है. आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे एवं पीछे दोनों पहिए में डिस्क ब्रेक का दिया गया है. आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ 41 mm का टेलीस्कोपिक का सस्पेंशन तथा पीछे मनो शॉप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. इसमें आपको ड्यूल चैनल के साथ ABS का भी फीचर्स मिल जाता है. इसकी सीट की ऊंचाई को 815 mm तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm का मेंटेन किया गया है. बाइक की कुल वजन 182 Kg है.

Orxa Mantis Specifications
Orxa Mantis e bike

Read Also: Matter Aera Electric Bike (April 2024) Price ,Top Speed & Specifications: देश का पहला गियर वाला e-बाइक ,खचाखच 80 फीचर्स भरा हुआ

Orxa Mantis Features

Orxa Mantis Bike में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है। जिसमें प्रमुख रूप से 5 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर,ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस इंडिकेटर, कॉल एवं मैसेजिंग अलर्ट, किलेस स्टाकंप्लीट एलईडी सेटअप दिया गया है। इसकी हेडलाइट में ट्विन प्रोजेक्टर इस्तेमाल हुआ है। जो रात में आपकी विजिबिलिटी को बढ़ाएगा।

Orxa Mantis Price in India

Orxa Mantis बाइक की रेंज & टॉप स्पीड को बढ़ाने के लिए काफी शक्तिशाली मोटर एवं बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। साथ में आपको एडवांस्ड फीचर्स भी दिया जा रहा है। Orxa Mantis Price in India एक्स शोरूम कीमत 3.6 लाख रुपया है।

बाइक की 1st बैच की डिलीवरी अप्रैल 2024 में बेंगलुरु से प्रारंभ कर दिया गया है। कंपनी की प्लानिंग के अनुसार इसकी 2nd बैच की डिलीवरी जुलाई 2024 कथा 3rd बैच की डिलीवरी अक्टूबर 2024 में किया जाएगा. इसमें  Urban Black and Jungle Grey दो कलर का ऑप्शन भी मिल जाता है. अगर प्रतिदिन 150 किलोमीटर तक की सफर आप करते हैं, तब यह बाइक आपके लिए उपयुक्त हो सकता है.

Rivals

इस बाइक बाजार में आ जाने के बाद प्रमुख रूप से इसकी प्रतिस्पर्धा Ultraviolette F77,Srivaru Motors Prana,Joy e-bike Beast के साथ संभव है। क्योंकि अभी तक अल्ट्रावायलेट बाइक की रेंज बाजार में उपलब्ध सभी बाइकों में सबसे ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें

1-Hero splendor bike electric kit Price in India (17th April 2024): मात्र 37 हजार में अपनी पुरानी बाइक को नयी इलेक्ट्रिक बाइक बनायें ,मिलेगा 120 km का धांसू रेंज

2- Birla JF Electric Bike 2024: Attractive लुक के साथ धमाकेदार एंट्री ,रेंजर के भी पसीने छूटे,जानिए क्यों ?

3- Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular