Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateBirla JF Electric Bike 2024: Attractive लुक के साथ धमाकेदार एंट्री ,रेंजर...

Birla JF Electric Bike 2024: Attractive लुक के साथ धमाकेदार एंट्री ,रेंजर के भी पसीने छूटे,जानिए क्यों ?

Birla JF Electric Bike:भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ती जा रही है. बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए कई नयी कंपनियां बाजार में उतर आयी है। दो पहिया वाहन बनाने वालों में इस समय भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है। भारतीय बाजार में नई कंपनियों के आ जाने के वजह से उनमें आपसी प्रतिस्पर्धा का भाव भी देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा लाभ आम ग्राहक को मिल रहा है। कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपनी और आकर्षित करने के लिए एडवांस्ड फीचर्स की गाड़ियां कॉम्पिटेटिव प्राइस में बाजार में पेश कर रही है।

Birla JF Electric Bike specification & Feature

आज मैं जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहा हूं, शायद इसे अपने पहले कभी नहीं सुना हो।उस बाइक का नाम बिरला जेएफ इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे बीते 5-6 महीना पहले भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह बाइक देखने में काफी आकर्षक लगता है। आइए देखते हैं इस बाइक की प्राइस ,स्पेसिफिकेशन्स तथा फीचर कैसा है ?

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन का प्रमुख हिस्सा उसका मोटर एवं बैटरी होता है। जिस प्रकार डीजल एवं पेट्रोल वाले वाहन की परफॉरमेंस उसके रंगीन पर निर्भर करता है। उसी प्रकार इलेक्ट्रिक वाहन की पूरी परफॉर्मेंस इसकी बैटरी एवं मोटर पर मुख्य रूप से निर्भर करता है। इसलिए जब भी आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तब इसकी बैटरी और मोटर की सही जानकारी लेना जरूरी है।

Birla JF Electric Bike Price
Birla JF Electric Bike ,SICIAL MEDIA

Birla JF Electric Bike Feature

Birla JF e-Bike में लिथियम आयन बैट्री पावर पैक देखने को मिलता है. बैटरी के वेरिएंट के हिसाब से 45 Ah-105 Ah तक पांच रेंज में उपलब्ध है।वही इसे पावर देने के लिए पावरफुल मोटर जो बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर आधारित है दिया गया है. कंपनी के तरफ से इसकी बैटरी एवं चार्जर पर 3 साल की वारंटी तथा इसकी मोटर एवं कंट्रोलर पर 1 साल की वारंटी ऑफर किया जा रहा है.

इस बाइक की डिजाइन की बात अगर करें इसमें 17 इंच का व्हील दिया गया है तथा आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे की तरफ डबल डिस्क ब्रेक एवं पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक ,कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में दिया गया है. इस प्रकार का ब्रेकिंग सिस्टम मुख्य रूप से काफी महंगी गाड़ियों में देखा जाता है.

Birla JF Electric Bike Specification & Features
Name      JF Electric Bike
Fuel Electric
Motor BLDC
Battery 45 Ah -105 Ah
Charging Time 5-7  hrs
Range 105 KM ( 45 Ah Battery)
Features LED Head & Tail Lamp, LED Sidw Indicator,Digital Instrument cluster,LED DRLS,Digital Speedometer,Trip meter, USB Port
Wheel Size Alloy Wheel 17″
Brake Front Wheel Double disc Brake
Brake Front Rear Disc Brake
Driving mode Drive, Sports, Parking & Reverse
Tyre Tubeless
CBS Yes
Anti Theft Alarm Yes
Start/Stop push button. Yes

 

Birla JF Electric Bike Price
Birla JF Electric Bike , social media

इसे भी पढ़ें:Best E-Bike in India ,बाजार में उपलब्ध तैयार है धूम मचाने के लिए

अगर Birla JF Electric Bike कलर की बात किया जाए तो इसमें आपको ज्यादा ऑप्शन नहीं दिया गया है।यह सिर्फ ब्लू रंग में ही आपको मिलेगा। जहां तक इसकी रेंज की बात है 60 Ah की बैटरी में 105 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाता है।

वहीं अगर इसकी फीचर्स की बात करें इसमें एलईडी हेड एंड टेल लैंप , साइड इंडिकेटर दिया गया है. इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर इत्यादि एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ दो स्मार्ट की एवं दो मैन्युअल की आपको दिया जाएगा।

Birla JF Electric Bike Price

Birla JF Electric Bike Price की बात करें इस बाइक की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम दिल्ली 1.62 लाख से 2.31 लाख में उपलब्ध है। अगर आपका बजट कम है तब इस शानदार बाइक को ईएमआई के आधार पर आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।

Birla JF Electric Bike Price (Ex Show Room Delhi)
Battery Price
45 Ah Rs.1.62 Lakh
60 Ah Rs.1.80 Lakh
75 Ah Rs.2.00 Lakh
90 Ah Rs.2.22 Lakh
105 Ah Rs.2.31 Lakh

Birla JF Electric Bike on Road Price Lucknow

Birla JF Electric Bike on Road Price Lucknow
Battery Price
45 Ah Rs.1.67 Lakh
60 Ah Rs.1.86 Lakh
75 Ah Rs.2.05 Lakh
90 Ah Rs.2.28 Lakh
105 Ah Rs.2.37 Lakh

Main Rivals :Birla JF Electric Bike 2024 बाजार में एक शानदार एंट्री की है। शक्तिशाली बैटरी, अत्याधुनिक मोटर, आकर्षक डिजाइन, उन्नत सुरक्षा, और किफायती दाम के साथ, यह बाइक Revolt RV 400 ,Oben Rorr , Komaki Ranger के लिए एक बड़ी चुनौती है।

इसे भी पढ़ें:

1- Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

2- Vespa elettrica price in India 2024: Launch Date, Specifications बहुत जल्द आ रहा है Cheap And The Best e-Scooter ख़ूबसूरत लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए ।

3- Honda Activa 7G Launch Date, Price: होंडा की दमदार स्कूटर शीघ्र लांच होने बाला है , कीमत कितना होगा ? जानिए सबकुछ इसके बारे में ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular