Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHonda Activa 7G Launch Date, Price: होंडा की दमदार स्कूटर शीघ्र लांच...

Honda Activa 7G Launch Date, Price: होंडा की दमदार स्कूटर शीघ्र लांच होने बाला है , कीमत कितना होगा ? जानिए सबकुछ इसके बारे में ।

Honda Activa 7G: अगर आप भी अपनी पुराना स्कूटर बदलना चाहते हैं या नया खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो बस थोड़ा इंतजार करिए बहुत जल्द बाजार में होंडा का नया स्कूटर एक्टिवा Activa 7G आने वाला है। अभी तक इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं आया है .लेकिन जितनी जानकारी मिली है उसके अनुसार यह गाड़ी आपके बजट में काफी धांसू हो सकता है।

होंडा ऑटोमोबाइल सेक्टर में विश्वसनीय ब्रांड बन गया है। होंडा की कोई भी गाड़ी जब लॉन्च होती है तो लोग इस पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं। कंपनी भी ग्राहकों के इस भरोसा को बनाए रखने के लिए विश्वसनीय प्रोडक्ट ही मार्केट में उतारती है। आइए Honda Activa 7G Launch Date एवं Honda Activa 7G Price के बारे में जानकारी लेते हैं साथ ही देखेंगे होंडा एक्टिवा 7g होंडा एक्टिवा 6G से कितना अलग होने वाला है ?

Honda Activa 7G Price
Honda Activa 7G Price upcoming

Honda Activa 7G Launch Date

Honda Activa 7G Launch Date के बारे में कंपनी के तरफ से अधिकृत रूप से अभी कुछ भी बताया नहीं गया है, लेकिन जानकारी के अनुसार अप्रैल 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

Honda Activa 7G Specification

Honda Activa 6G बाइक में कई कमियां रह गई थी. उम्मीद है की कम्पनी इसे Honda Activa 7G में दूर करेगी. होंडा की इस नई गाड़ी में आपको 109.51 सीसी, सिंगल सिलेंडर,4-स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। जो मैक्सिमम 7.68 बीएचपी पावर तथा 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसका इंजन BS6 के मानक के अनुसार होगा।आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोप तथा पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है।

Honda Activa 7G Specifications 
इंजन 109.51 CC
कूलिंग टाइप एयर
सिलिंडर 1
अधिकतम पावर 7.68 BHP
अधिकतम टार्क 8.79 Nm
ब्रेक फ्रंट व्हील   डिस्क टाइप
ब्रेक रियर व्हील  Drum टाइप
माइलेज 55 – 60 KMPL
टॉप स्पीड 85 KMPH
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर

 

इसे भी पढ़ सकते हैं :Honda Activa ev [2024] : Good News, बहुत जल्द मार्केट में धूम मचाने को तैयार; सारे Ev कम्पनीज बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी में ।

Honda Activa 7G Features

जहां तक इस स्कूटर की फीचर्स की बात है इसमें आपको एलईडी हेड एवं टेल लाइट, स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच, ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,ट्रिप मीटर ,ऑडोमीटर क्लॉक, फ्यूल गेज के साथ ही लो बैट्री इंडिकेटर ,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी तथा सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधा दिया जा सकता है। इसमें आपकी सेफ्टी को भी देखते हुए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक तथा रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्टम (Combined Braking System) दिया जा सकता है।

Honda Activa 7G  Features
एलईडी हेड एवं टेल लैंप हाँ
एलईडी साइड इंडिकेटर हाँ
डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर हाँ
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हाँ
फ्यूल गेज हाँ
लो बैट्री इंडिकेटर हाँ
डिजिटल ट्रिप मीटर हाँ
मोबाइल फोन कनेक्टिविटी हाँ
स्टार्ट एंड स्टॉप पुश बटन हाँ
एंटी थेफ्ट अलार्म हाँ
सर्विस रिमाइंडर हाँ
ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन हाँ

Honda Activa 7G Range and Top Speed 

होंडा एक्टिवा 7g की माइलेज 55 – 60 KMPL तथा टॉप स्पीड 85 KMPL हो सकता है।  इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता टाइम 5.3 लीटर का दिया जा सकता है. इस पावरफुल स्कूटर का वजन 107 Kg का हो सकता है।

Honda Activa 7G Price

Honda Activa 7G Price के बारे में कंपनी के तरफ से अभी कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है। इसकी सही तो कीमत लांच होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है इसकी कीमत 75000 – 80000 रुपये के बीच हो सकता है।। लेकिन इस कीमत में ग्राहकों को एडवांस्ड फीचर्स के साथ एक विश्वसनीय गाड़ी मिलेगा ।

Honda Activa 7G Price
Honda Activa 7G coming soon, Social media

Honda Activa 7G Rivals

Honda Activa 7G लॉच होने के बाद Yamaha Fascino, Hero Maestro Edge, Suzuki Access, TVS Jupiter को कड़ी चुनौती पेश करेगा .

होंडा एक्टिवा अपने खास डिजाइन और फीचर्स के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में दूसरी कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती पेश करता है। अगर आप भी एक नए खूबसूरत डिजाइन एवं फीचर्स का 02 व्हीलर खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो शायद आपकी तलाश 7G पर आप हो सकता है। इस समय भारत भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला गाड़ी है।

इसे भी पढ़ सकते हैं : Herald Legend Change Electric Scooter , मात्र 2863 रुपया में दमदार फीचर्स ,108 KM रेंज के साथ लाएं अपने घर

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular