Monday, May 20, 2024
spot_img
HomeGadgetsHuawei P70 Pro Price in India:लोगों को बनाया दिवाना,इसका कैमरा अँधेरे में...

Huawei P70 Pro Price in India:लोगों को बनाया दिवाना,इसका कैमरा अँधेरे में भी साफ फोटो खींचता है,1 मिनट में स्टॉक समाप्त

Huawei P70 Pro Price in India:चीन की प्रसिद्ध स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने एक नहीं बल्कि चार स्मार्टफोन एक साथ लांच किया है। कंपनी ने Pura 70, Pura 70 Pro , Pura 70 Pro Plus और Pura 70 Ultra को एक साथ चीन में लांच कर दिया है। खासकर इस फोन की कैमरा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस फोन में काफी पावरफुल कैमरा दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह रात में भी क्लियर फोटो खींचने में सक्षम है।

चीन के हुवावे मॉल में सुबह 10:08 पर इस फोन की बिक्री प्रारंभ हुआ तथा 1 मिनट में ही सभी फोन बिक गए। एक्सपर्ट के मुताबिक यह पहले के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक करोड़ से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर सकता है। अगर आप भी उच्च बजट की फोन खरीदना चाहते हैं, तब हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा। आगे हम इस फोन से संबंधित सभी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए Huawei P70 Pro Launch Date in India, Huawei P70 Pro Price in India तथा Specifications & Features के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Also Read :iPhone 15 Pro Price , Unbelievable Rs.43432 कम कीमत में मिल रहा है ,जानिए कहां ?

Huawei P70 Pro Launch Date in India
Huawei P70 Pro upcoming phone

Huawei P70 Pro Launch Date in India/Huawei P70 Release Date

Huawei P70 Pro चीन में लॉन्च हो चुका है। भारत में इसे लॉन्च करने के बारे में कंपनी के तरफ से अभी अधिकृत कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसी संभावना है कि अगस्त के पहले इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Huawei P70 Pro Price in India

इसकी सही कीमत तो लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन एक्सपर्ट की राय के मुताबिक भारत में इसकी कीमत Rs.58000 हो सकता है.

Read More :Honor X7b 5G Price in India (5th April 2024):108 MP कैमरा एवं सबसे बड़ी बैटरी के साथ फिर भी कीमत इतना कम ,जानिए इसके बारे में सब कुछ विस्तार से

Huawei P70 Release Date
Huawei P70 upcoming phone in India

Huawei P70 Pro Specifications

Display: इस फोन में 6.58 इंच का OLED डिस्पले, जिसका रेजोल्यूशन 1220 x 2700 px(FHD+), एवं पिक्सल डेंसिटी 450 ppi का दिया गया है। इसमें अच्छी क्वालिटी का इमेज एवं वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

Camera: इस फोन में काफी पावरफुल कैमरा दिया गया है। एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP+13 MP+48 MP का होगा। इसका कैमरा पेरिस्कोप टेलीफोटो टेक्नोलॉजी से लैस है।सेल्फी पसंद लोगों के लिए फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया गया है। कैमरा में डिजिटल जूम का भी ऑप्शन मिलेगा।

Battery: इस फोन में पावरफुल बैटरी 5000 mAh का दिया गया है, जो 88 वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Memory & Processor: इस फोन को 12 GB RAM तथा 512GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो HiSilicon Kirin 9000S चिपसेट को सपोर्ट करेगा। यह HarmonyOS 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा .भारत में 2G, 3G ,4G एवं 5G को सपोर्ट करेगा।

Color Option: यह फोन 5 कलर ऑप्शन ब्लैक,गोल्ड व्हाइट, पिक, तथा ब्लू मैं उपलब्ध हो सकेगा

Huawei P70 Pro Specifications
ब्रांड /कम्पनी हुआवेई
मॉडल P70 Pro
इंडिया में कीमत Rs.58000 अनुमानित
डिस्प्ले का साइज 6.58″, OLED
रिफ्रेश रेट 120 Hz
रेजोलुशन 1220 x 2700 px (FHD+)
पिक्सेल डेंसिटी   450 PPI
प्रोसेसर ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो HiSilicon Kirin 9000S चिपसेट
रैम 12 GB
इंटरनल स्टोरेज 512 GB
रियर कैमरा 50 एमपी + 13+48 MP
फ्रंट कैमरा 13 MP
ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS 3.1
रिमूवेबल बैटरी नहीं
बैटरी चार्जिंग C’ टाइप, 88 watt,वायरलेस फास्ट चार्जिंग
फीचर्स ऑन स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर

Huawei P70 Pro Features

इसके अन्य फीचर्स में ऑन स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर एवं एक्सीलरोमीटर दिया गया है।

Conclusion: यह फोन फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन के हिसाब से काफी शानदार होने वाला है। अगर आप भी उच्च बजट की फोन खरीदना चाहते हैं आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

1- Redmi Note 13 Series जानिए इस बजट फ्रेंडली Attractive फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत के बारे में .

2- Vivo V40 SE Price In India:वीवो का यह Best फोन मार्केट में जलवा विखेरने को तैयार ,शीघ्र आ रहा है ,जानिए इसके बारे में।

3- OnePlus 12 And OnePlus 12R: वनप्लस का डबल धमाका! दोनों भारत में लॉन्च, आपके लिए कौन बेहतर?

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular