Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeGadgetsHonor X7b 5G Price in India (5th April 2024):108 MP कैमरा एवं...

Honor X7b 5G Price in India (5th April 2024):108 MP कैमरा एवं सबसे बड़ी बैटरी के साथ फिर भी कीमत इतना कम ,जानिए इसके बारे में सब कुछ विस्तार से

Honor X7b 5G Price in India:भारत की बड़ी आबादी को देखते हुए यह मोबाइल की डिमांड बनी रहती है. सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां आंखों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों के सामने पेश कर रही है।

इसी क्रम में चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी ऑनर मिडिल सेगमेंट की बजट का फोन बहुत जल्द बाजार में उतारने जा रही है। इस फोन का नाम Honor X7b 5G होगा। इस फोन को 1 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया है लेकिन अभी इंडिया में इसका लॉन्च नहीं हुआ है।अगर आप भी मिड रेंज की बजट का फोन खरीदना चाह रहे हैं तब इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िएगा। इससे फोन के बारे में हरेक चीज खरीदने के पहले आप जान ले ताकि आपको निर्णय लेने में सहूलियत हो।

Must Read: iQOO 12 Launch In India: जानिए भारत का पहला फोन के बारे में जिसमे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SOC प्रोसेसर दिया गया है

Honor X7b 5G smart phone upcoming
Honor X7b 5G smart phone upcoming

Honor X7b 5G Specifications

आइए Honor X7b 5G Price in India, Launch date ,तथा इसकी Specifications के बारे में जानकारी लेते हैं। फोन की खास बात है कि इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी लिथियम पॉलीमर मिलने जा रहा है जो फास्ट चार्जिंग 35 वाट को सपोर्ट करेगा।

Honor X7b 5G Display

इस फोन का डिस्प्ले 6.8 इंच (FHD+) जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz एवं रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल का 389 PPI पिक्सल डेंसिटी का दिया गया है. इसका डिस्प्ले पंच होल के साथ दिया जाएगा तथा इसकी ब्राइटनेस 850 nits कहां होगा।

Honor X7b 5G Camera

इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ बाजार में उतर जाएगा।अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं,इस फोन में काफी पावरफुल कैमरा 108 MP+5MP+2MP काट दिया जाएगा. सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 MP का होगा।

Honor X7b 5G Processor

फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो मीडिया डाइमेंसिटी 6020 के चिपसेट को सपोर्ट करेगा.

Honor X7b 5G Battery

फोन की खास बात है कि इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी ,लिथियम पॉलीमर का मिलने जा रहा है जो फास्ट चार्जिंग 35 वाट को सपोर्ट करेगा। इस फोन को फुल चार्ज होने में मात्र 75 मिनट का समय लगेगा।

Honor X7b 5G Smart Phone Specifications & Features
ब्रांड /कम्पनी
Honor
मॉडल
Honor X7b 5G
लांच डेट  (अनुमानित)
19-Jun-24
इंडिया में कीमत
Rs.19990 (अनुमानित)
डिस्प्ले का साइज
6.68" ,LCD (FHD+)
रिफ्रेश रेट
90 Hz
रेजोलुशन
1080 x 2412 पिक्सेल
पिक्सेल डेंसिटी
  389 PPI
प्रोसेसर
ओक्टा कोर,मीडिया डाइमेंसिटी 6020 के चिपसेट
रैम
8 GB
इंटरनल स्टोरेज
128 GB
एक्सपेंडेबल  स्टोरेज
हां  ( 1TB तक)
रियर कैमरा
108 MP + 5 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा
8 MP
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड v13
रिमूवेबल बैटरी
नहीं
बैटरी चार्जिंग
C' टाइप 35 watt फास्ट चार्जिंग
सेंसर
फेस अनलॉक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास एवं एक्सीलरोमीटर,कम्पास
कुल वजन
199 ग्राम

 

Honor X7b 5G Specifications
Honor X7b 5G smartphone upcoming

Honor X7b 5G Memory

यह फोन दो वेरिएंट 8 GB+128 GB/256 GB में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एडिशनल स्लॉट का भी ऑप्शन दिया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर 1TB तक इसकी मेमोरी को आप बढ़ा सकते हैं ।

Honor X7b 5G Color

साथ ही इसमें तीन कलर का ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर एवं एमराल्ड ग्रीन भी आपको दिया जाएगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें इसमें एस अनलॉक, एक्सीलरोमीटर , साइड फिंगर सेंसर के साथ कई अन्य फीचर्स आपको मिलेगा।

Read Also : Redmi K70 Pro Price in India, रेडमी K70 सीरीज का धांसू फ़ोन लांच ,जाने स्पेसिफिकेशन,कीमत और बहुत कुछ.

Honor X7b 5G Launch Date in India

इस फोन के को इंडिया में लॉन्च करने के बारे में अधिकृत कोई जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं दिया गया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 जून 2024 को इसे लॉन्च किया जा सकता है।

Honor X7b 5G Price in India

इस फोन को मेमोरी के आधार पर कम से कम दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है . फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ भी बताया नहीं गया है। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की बेस्ट वेरिएंट की कीमत Rs.19990 हो सकता है. इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा होगा.

Conclusions

कुल मिलाकर या फोन बजट के मिड रेंज में पावरफुल कैमरा एवं बड़ी बैटरी का आकर्षक फोन होगा। इस फोन की साइज 166.7 mm x 76.5 mm x 8.2 mm का होगा. जिसका कुल वजन 199 ग्राम है। वैसे देखा जाए तो अगर इसकी भजन कुछ काम होता कभी यह कहीं ज्यादा आकर्षक हो सकता था।

इसे भी पढ़ें

1- Redmi Note 13 Series जानिए इस बजट फ्रेंडली Attractive फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत के बारे में .

2- Vivo V40 SE Price In India:वीवो का यह Best फोन मार्केट में जलवा विखेरने को तैयार ,शीघ्र आ रहा है ,जानिए इसके बारे में।

3- OnePlus 12 And OnePlus 12R: वनप्लस का डबल धमाका! दोनों भारत में लॉन्च, आपके लिए कौन बेहतर?

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular