Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeGadgetsPoco F6 Launch Date in India:जानिए स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस एवं दमदार फीचर...

Poco F6 Launch Date in India:जानिए स्पेसिफिकेशन्स ,प्राइस एवं दमदार फीचर से लैस फ़ोन के बारे में सब कुछ .

Poco F6 Launch Date in India: एंड्राइड फोन खरीदने वालों के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। अगर आप भी अपना फोन बदलने के लिए सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। क्योंकि Oppo भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। अभी तक इसके फीचर्स के बारे में जो जानकारी मिला है उसके मुताबिक यह फोन काफी आकर्षक होने वाला है।तो आईए देखते हैं Poco F6 Pro Launch Date in India  तथा बाकी स्पेसिफिकेशंस क्या है ?

Poco F6 Launch Date in India/Poco F6 Pro Launch Date in India

Poco F6 Pro को अभी हाल ही में थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन कमिशन की वेबसाइट पर लिस्टिंग के लिए डाला गया है। वेबसाइट पर लिस्टिंग के लिए इस फोन का मॉडल नंबर 23113RKC6G देखा गया है।
इसे 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स को जितना लोक लुभावन बनाया गया है निश्चित रूप से यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस होनेवाला है । Poco F6 Pro Launch Date in India के बारे में जो ख़बरें निकलकर आ रही  है उसके मुताविक सम्भवतः यह फ़ोन 23 मई 2024 को लांच किया जा सकता है ।

Poco F6 Battery

इस फ़ोन की बैटरी 5000 mAh  की लिथियम पॉलीमर बैट्री पैक होने की संभावना है । इसे USB ‘C’ टाइप केबल से कनेक्ट  किया गया है। जो 120 वॉट क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लगेगा।

Poco F6 Pro 5 G launch date in India
Poco F6 Pro 5 G launch date in India

Poco F6 Display

किसी भी एंड्राइड फ़ोन की खूबसूरती उसके डिस्प्ले पर निर्भर करता है। इस फ़ोन में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रेजोल्यूशन 1430 x 3200 तथा पिक्सल डेंसिटी 392 PPI हो सकता है .इस फ़ोन की  डिस्प्ले की प्रमुख बात यह है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास V5 का प्रोटेक्शन मिलने की संभावना है।

Poco F6 Camera

POCO F6 Pro स्मार्टफोन में पावरफुल कैमरा मिलनेवाला है । आपकी फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह फोन एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा से सुसज्जित होगा। जिसका मेन कैमरा 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 MP के साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा भी दिया जाएगा। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं,इसके लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। जो सेल्फी या वीडियो कालिंग के अनुभव को आनंददायक बनाएगा।

  •  प्राइमरी कैमरा 50 MP
  • अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 MP
  • मैक्रो कैमरा 2 MP

इसे भी पढ़ें : Redmi K70 Pro Price in India : रेडमी K70 सीरीज का धांसू फ़ोन लांच ,जाने स्पेसिफिकेशन,कीमत और बहुत कुछ

Poco F6 Processor

इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा. इसमें 3 GHz क्लॉक स्पीड का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन को दो वेरिएंट 8 GB+128/256 GB में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

POCO F6 Features (summary)

Feature Specification
RAM 8 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Rear Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Battery 5000 mAh
Display 6.67 inches
Launch Date  May 23, 2024 (Unofficial)
Operating System Android v14
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Graphics Adreno 619
Camera Setup (Rear) Triple
Camera Setup (Front) Single
Fingerprint Sensor Yes
Fingerprint Sensor Position Side

POCO F6 Price In India

वैसे तो अभी कन्फर्म प्राइस बताना मुश्किल है, लेकिन जानकारी के अनुसार इसकी कीमत Rs.35000-40000 के बीच इंडियन करेंसी में हो सकता है ।

डिस्क्लेमर :– हमने आपको सही जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन Pocco F6 फ़ोन अभी लांच नहीं हुआ है , इसके बारे में जो भी जानकारी यहां दी गयी है,उसमें कुछ अंतर् हो सकता है ।

इसे भी पढ़ें

1- Nothing Phone 2a: Unique Design,फीचर की भरमार,आ गया नथिंग का सबसे सस्ता फोन

2- iQOO 12 Launch In India: जानिए भारत का पहला फोन के बारे में जिसमे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SOC प्रोसेसर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular