Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateXiaomi su7 price in india,Launch Date ,Range: लांच के बाद अपने Excellent...

Xiaomi su7 price in india,Launch Date ,Range: लांच के बाद अपने Excellent रेंज से बना दिया सबको Diwana!

Xiaomi su7 price in india: पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के तरफ जा रहे हैं। कस्टमर के रुझान को देखते हुए कार बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर जोर दे रही है।

कई नई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए मैदान में कूद गई है। इन्हीं कंपनियों में से एक Xiomi जो स्मार्टफोन के लिए प्रसिद्ध है,वह भी इलेक्ट्रिक कर बनाने लग गई है।

Xiaomi SU7 Price in India

कम्पनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 के नाम से बाजार में लॉन्च कर दिया है।  इस कार को चीन में तीन वेरिएंट SU7 Std, SU7 Pro, SU7 Max के साथ लॉन्च किया गया है। बेस वैरिएंट – रियर व्हील ड्राइव (RWD) सिंगल मोटर के साथ होगा, जबकि इसका टॉप वैरिएंट 4 व्हील ड्राइव (AWD) ,02 मोटर के साथ होगा । Xiaomi  कार को Beijing Automotive Industry Holding Co.Ltd (BAIC) के साथ मिलकर बना रही है ।

Must Read : Upcoming 5 Best Cars 2024:तैयार हो जाइए, शोरूम रूम के बाहर लम्बी कतार

Xiaomi SU7 Specificationshttps://aajtakhub.com/xiaomi-su7-price-in-indialaunch-date/ Xiaomi su7 price in india
Xiaomi SU7 ev upcoming India,Social media

Xiaomi SU7 Specifications

SU7 एक इलेक्ट्रिक सेडान है। इसके बेस वैरिएंट में 299 BHP का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी के मुताबिक 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा. यह गाड़ी मात्र 5.6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

 Xiaomi SU7 Car Motor Detail

SU7 motor दोनों वैरिएंट की कार के लिए निम्न प्रकार का है ।

  • बेस वैरिएंट (Rear wheel drive) – 220 kW मोटर
  • टॉप वैरिएंट (All wheel drive)- 495 kW (220 kW + 275 kW) मोटर
  • मॉडल  –  TZ220XS000,
  • Make of the motor –  United Automotive Electronics Co., Ltd.

 Xiaomi SU7 battery

  •  SU7 – बेस वैरिएंट – 81.5 kWh  – Lithium iron phosphate (LFP)
  • टॉप वैरिएंट – CATL battery pack.
  • चार्जिंग टाइम – 80% तक 30 मिनट में

 SU7 car wheel size 

  • व्हील साइज – 19″ (245/45 R19)
  • व्हील साइज – 19″ (245/45 R20)

SU7 Car Dimension

  • लम्बाई – 4997 mm
  • चौड़ाई – 1963 mm
  • बजन (Base Variant) – 1980 Kg
  • बजन (Top Variant) – 2205 Kg

 

Xiaomi SU7 Specificationshttps://aajtakhub.com/xiaomi-su7-price-in-indialaunch-date/ Xiaomi su7 price in india
Xiaomi SU7 ev upcoming India, Social Media

Xiaomi SU7 features

अगर इसकी फीचर्स की बात करें मैं काफी आधुनिक सुविधाएं दी गई है, जो इस गाड़ी की शान को बढ़ाता है.इसमें ड्राइवर एस्डिस फीचर भी दिए गए हैं। जो आपको गाड़ी ड्राइव करने में मदद करेगा।

  • इस गाड़ी में आपको एक बड़ा सा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक
  • लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम
  • फेस लॉक-अनलॉक सिस्टम

Xiaomi SU7 Range

Xiaomi SU7 Range की बात करें तो यह काफी धांसू रेंज की साथ लांच किया गया है । इस गाडी  की बेस वैरिएंट सिंगल चार्ज में आपको 600 किलोमीटर तथा टॉप वैरिएंट 800 KM ले जाने की क्षमता रखता है.अगर सूत्रों के माने चीन में इस गाड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह बहुत ही आकर्षक डिजाइन प्रीमियम फीचर्स के साथ लम्बी रेंज की गाड़ी है ।

 SU7 Top Speed

SU7 की जितना अच्छा रेंज है, टॉप स्पीड भी उतना ही शानदार दिया गया है ।

  •  SU7 – बेस वैरिएंट – 210 km/h
  •  SU7 -टॉप वैरिएंट – 265 km/h
  • Peak time  – 0-100 KM  – 5.6 sec
Xiaomi SU7 Price In Indiahttps://aajtakhub.com/xiaomi-su7-price-in-indialaunch-date/
Xiaomi SU7 Upcoming, Social media

Xiaomi SU7 Price In India

Xiaomi SU7 कार आकर्षक डिजाइन, अच्छे फीचर्स तथा लंबी रेंज के साथ बाजार में उतारा गया है तो जाहिर सी बात है यह महंगी कार होने वाली है। संभावित Xiaomi SU7 Price In India निचे लिखे अनुसार हो सकता है

  • इस इलेक्ट्रिक कार की बेस वेरिएंट की कीमत 22.8 लाख संभावित
  • टॉप वैरियंट की कीमत 39.30 लाख संभावित

Xiaomi SU7 Launch In Date India

4 door ,5 seater ,SU7 कार चीन में लांच कर दिया गया है । उम्मीद है  भारत में यह गाड़ी शीघ्र लांच किए जाने की संभावना है। अभी कम्पनी के तरफ  से Xiaomi SU7 Launch In Date India नहीं बताई गई है। इस गाडी का प्रोडक्शन 2023 में प्रारम्भ हो जायेगा तथा इसकी डिलीवरी February 2024 से शुरू हो जाएगी ।

डिस्क्लेमर :– अभी यह कार India  में लांच नहीं हुआ है । हमने आपको काफी सही जानकारी देने का प्रयास किया है फिर भी ऊपर दिए गए जानकारी में लांच होने के बाद अंतर हो सकता है ।

Read Also

1- Xpeng AeroHT Car 2024: Good News,सपना बना हकीकत ,बहुत जल्द हवा में उड़ने वाली कार आने जा रही है , कम्पनी ने इसका डेमो दिया ।

2- BYD Atto 3 electric car: 521 Km रेंज के साथ बेहद Attractive डिजाइन में भारतीय बाजार में तेजी से पाँव पसार रही है ,जानिए इसके बारे में ।

3- Tata ev Avinya :Tata ki electric Car Launch Date And Price In India , भारतीय सडकों पर आने के लिए है तैयार, कीमत भीआपके उम्मीदों से है काफी कम

4- KIA Ev9 specifications,वर्ल्ड कारअवार्ड 2024 में कार ऑफ़ ईयर बनने के बाद,अब भारत में लांच की तैयारी,जानिए कब?

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular