Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateOzotec Bheem Price in India: 65 KMPH की टॉप स्पीड एवं 515...

Ozotec Bheem Price in India: 65 KMPH की टॉप स्पीड एवं 515 KM की रेंज , चौंक गए न !जानिए इस ‘XUV’ स्कूटर के बारे में

Ozotec Bheem Price in India :इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। खास तौर पर लोगों के रुझान में दोपहिया वाहन के प्रति तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग पेट्रोल से चलने वाली दोपहिया वाहन के तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए कई नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में लॉन्च कर रही है।

इसी क्रम में तमिलनाडु की कंपनी ओज़ोटेक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लांच कर दिया है। इस स्कूटर का नाम Ozotec Bheem दिया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन में कम रेंज का होना बहुत बड़ी समस्या है। कंपनी ने ओज़ोटेक भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर इस समस्या का भी समाधान दे दिया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वैरियंट की रेंज कंपनी के तरफ से 515 किलोमीटर होने का दावा किया जा रहा है। इस स्कूटर को टू व्हीलर का एक्सयूवी भी कहा जा रहा है। आइएOzotec Bheem Price in India, Range एवं Specifications के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर चिंतित हैं तब यह स्कूटर आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। इसआर्टिकल को 2 मिनट का समय निकालकर अंत तक ध्यान से पढ़ ले, ताकि इस स्कूटर के बारे में हर चीज की जानकारी अच्छी तरह आपको मिल सके।

Read also : Ola Solo Scooter 2024: ओला ने दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग ,ऑटोनोमस स्कूटर की एक झलक दिखाई ,जानिए कब तक बाजार में आ जायेगा ?

Ozotec Bheem Electric Scooter Price
Ozotec Bheem Electric Scooter

Ozotec Bheem Electric Scooter Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी मोटर और बैटरी का पावरफुल होना जरूरी है। मोटर और बैटरी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रमुख अंग है। यह स्कूटर बैटरी की क्षमता के कई ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। इस स्कूटर को विभिन्न क्षमता की IP 67 रेटिंग का LFP बैटरी तथा लिथियम आयन बैट्री के साथ में बाजार में उतारा गया है।

Battery

इस स्कूटर में 1.75 kWh, 2.6 kWh, 4kWh की क्षमता का LFP (Lithium ferro phosphate) बैटरी तथा 5 kWh,7 kWh,10 kWh का लिथियम आयन बैटरी का ऑप्शन दिया गया है. बैटरी की क्षमता के अनुसार स्कूटर की रेंज 215 – 515 Km तक होने का कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है. वैसे तो बैटरी की चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। नॉर्मल मोड में भी बैटरी को 4:50 घंटे में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

Motor

स्कूटर को पावर देने के लिए बीएलडीसी तकनीक पर आधारित IP 67 रेटिंग का मोटर को जोड़ा गया है जो 3 kWh की पिक पावर एवं 22 न्यूटन मीटर का अधिकतम पैदा करने में सक्षम है.

Ozotec Bheem Electric Scooter Design

यह स्कूटर लूना मोपेड से इंस्पायर्ड लगता है ।साथ ही इसकी डिज़ाइन इसे बहुउद्देशीय बनता है। । आप इस स्कूटर को व्यावसायिक उपयोग के लिए भी खरीद सकते हैं। स्कूटर की मदद से 350 किलोग्राम वजन के समान को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

इस स्कूटर को मजबूत ड्यूल स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है। जो 350 किलोग्राम के बजन को आसानी से ढोने में सक्षम है। आपकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे के पहिए में 130 mm का ड्रम ब्रेक आप पीछे के पहिए में 110 mm का ड्रम ब्रेक भी दिया गया है। आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोप फॉर्क सस्पेंशन तथा पीछे हेवी ड्यूटी ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर का इस्तेमाल किया गया है.

Ozotec Bheem Electric Scooter Features

अगर हम स्कूटर की फीचर्स की बात करें इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल रहा है। इसमें स्पीडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिप मीटर , बैटरी स्टेटस डिस्प्ले,जैसी आधुनिक सुविधा दिया गया है।

Ozotec Bheem Electric Scooter Specifications & Features
वेहिकल का नाम
Ozotec Bheem Electric Scooter
टॉप स्पीड
65 km/hr
रेंज
215-515 Km
मोटर पावर
3 KW , BLDC
टॉर्क
22 Nm
चार्जिंग टाइम
4.5 hrs
बैटरी
लिथियम आयन/LFP
बैटरी
1.75,26,4kWh (LFP)/5,7,10 kWh (Li-Ion)
 ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेक फ्रंट/ रियर व्हील -ड्रम टाइप
सस्पेंशन
आगे टेलीस्कोप फॉर्क सस्पेंशन तथा पीछे 
हेवी ड्यूटी ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर
लोड कैरिंग कैपेसिटी
350 Kg
फीचर
स्पीडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, ब्लूटूथ 
कनेक्टिविटी,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,ट्रिप मीटर,
बैटरी स्टेटस डिस्प्ले
 रंग
हरा ( Only single color)

Ozotec Bheem Mileage

Ozotec Bheem Mileage : स्कूटर की माइलेज 215 KM – 515 KM तक की रेंज में है। इसकी रेंज बैटरी की क्षमता के विभिन्न ऑप्शन के ऊपर निर्भर करेगा।

Ozotec Bheem Electric Scooter
Ozotec Bheem Electric Scooter ,social media

Ozotec Bheem Electric Scooter Price/Ozotec Bheem Price in India

इस स्कूटर की बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम कोयंबटूर Rs 65990 है. वहीं इसकी टॉप वैरियंट की कीमत एक्स शोरूम कीमत कोयंबटूर Rs 199990 कंपनी के द्वारा निर्धारित किया गया है.

Read Also:9 Best Electric scooter under 50000 :जानिए 9 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी ,मोटर ,रेंज एवं कीमत के बारे में.

Ozotec Bheem Electric Scooter Rivals

इस स्कूटर की प्रति स्पर्धा Ola S1 Pro, Ather 450 X Gen 3, Hero Vida V1, Bounce Infinity E1 के साथ देखा जा सकता है। वही इसकी टॉप वैरियंट कि अगर बात करें तब इसके टॉप वैरियंट में 515 किलोमीटर रेंज की दूसरी कोई स्कूटर बाजार में उपलब्ध नहीं है। इस स्कूटर में कलर का कोई अतिरिक्त विकल्प नहीं दिया गया है। इसे एकमात्र हरे रंग में लॉन्च किया गया है। कंपनी के तरफ से इस स्कूटर पर 7 साल की वारंटी ऑफर किया जा रहा है, जो इस स्कूटर की विश्वसनीयता को बताता है।

Ozotec Bheem Booking

इस स्कूटर को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Ozotec के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। पेज ओपन होने के बाद “Reserve Now” पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें मांगी गई सभी जानकारी एड्रेस, फोन नंबर ,ईमेल ऐड्रेस भर दें। इसके बाद पुनः “Reserve Now” बटन पर क्लिक करें। अगर आप तमिलनाडु में है आपको बहुत जल्द डिलीवरी मिल जाएगी। लेकिन अगर आप दूसरे राज्य से भी हैं तब आपके द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कंपनी का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा

Must Read :

1- Lectrix EV LXS G3.0 Electric Scooter:जानिये फीचर से खचाखच भरा हुआ इस स्कूटर की Price एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

2- Vinfast klara s electric scooter : 200 Km रेंज ,78 KMPH की तूफानी रफ़्तार,अब तक का Best स्कूटर ,वह भी इतने कम कीमत में ?

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular