BGauss BG C12i Ex Electric Scooter: अगर आप पुराने स्कूटर से ऊब चुके हैं तथा नया स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं ,तब यहां मैं एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहा हूं। आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा ताकि इस स्कूटर से सम्बन्धित पूरी जानकारी आपको मिल सके। इस स्कूटर को बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के ₹16483 में खरीद सकते हैं।
यहां मैं जिस स्कूटर की बात कर रहा हूं , वह कई स्कूटर की रिव्यू को विश्लेषण करने के बाद यह स्कूटर कई मायने में दूसरों से बेहतर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के सड़कों पर फर्राटा भरते हुए देखा गया है। मैं जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहा हूं उसका नाम BGauss BG C12i Ex Electric Scooter है। स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में काफी उपयुक्त लगता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो एक एडवांस्ड फीचर्स के वाहन में ही देखने को मिलता है। आइए देखते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन एवं फीचर्स क्या है ?
BGauss BG C12i Ex Specifications/BGauss BG C12i Ex Specification in Hindi
अगर BGauss BG C12i Ex Electric Scooter Specification की बात करें इसमें 3.02 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। 0 – 80 % चार्ज होने में 4 – 4:30 घंटे का समय लगता है।साथ ही इस स्कूटर में पावरफुल PMSM हब मोटर भी देखने को मिलता है। जो लगातार 1.5 KW तथा जरूरत पड़ने पर अधिकतम 2.5 KW की पावर जनरेट कर सकता है।
इस स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों पहिया में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अगर आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक दिया जाता तब यह और भी बेहतर हो सकता था। इसके आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन तथा पीछे ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है .
BGauss BG C12i Ex Top Speed/60 KMPH स्पीड से फर्राटा भरेगा
BGauss BG C12i Ex Electric Scooter अपनी पावरफुल 2.5 Kw मोटर के द्वारा 60 KMPH की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 0 – 40 KMPH की स्पीड होने में मात्र 8:50 सेकंड लगता है .
BGauss BG C12i Ex Range/रेंज इतना कि चिंता की कोई बात नहीं
इस स्कूटर में कॉफी पावरफुल बैटरी 3.02 Kwh का दिया गया है. पावरफुल बैटरी के कारण यह स्कूटर 135 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। अगर आप स्कूटर को सामान्य गति से चलाएंगे तभी यह रेंज पूरा कर सकेगा। बैटरी को 0 -80 % तक चार्ज होने में 4 -4.5 घंटे का समय लग सकता है।
BGauss BG C12i Ex Features
वही इस स्कूटर की फीचर्स की बात करें इसमें एलईडी हेडलाइट ,टेल लाइट, इंडिकेटर लाइट एवं डीआरएल दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल कंसोल जिसमें आप सभी जरूरी डेटा देख सकते हैं। डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,बैटरी चार्ज स्टेटस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट इमोबिलाइजेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म जिओ फेंसिंग ,साइड स्टैंड लॉक,जैसी आधुनिक सुविधा दिया गया है।
BGauss BG C12i Ex Price/BGauss BG C12i Ex Price In India
कुल मिलाकर देखा जाए इस स्कूटर में काफी एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तब इस कंपनी की ऑफिसियल साइट पर जाकर कर इसे बुक कर सकते हैं। इसके अलावे कमर्शियल साइट अमेजॉन से भी इसे 99 हजार रुपया मैं खरीद सकते हैं। अगर बजट कम है तब इस स्कूटर को 6 महीने के लिए 0% ब्याज दर पर Rs 16483 / महीना की आसान किस्त पर भी ले सकते हैं। यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन White, Blue, Grey, Yellow, Red में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें–