Friday, December 13, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateKinetic e-Luna moped : चल मेरी लूना, अब एक बार फिर से...

Kinetic e-Luna moped : चल मेरी लूना, अब एक बार फिर से नए अवतार में 50 वर्ष बाद लोगों को दीवाना बनाएगी ।

Kinetic e-Luna:भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए कई नई कंपनियां भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट को पेश कर रही है। पुरानी कंपनियां भी अब मार्केट के रुझान को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार रही है।

इसी क्रम में काइनेटिक ग्रीन ने अपने पुराने लोकप्रिय मोपेड काइनेटिक लूना को एक नए अवतार Kinetic e-Luna के रूप में भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। यह काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक वर्जन में होगा। काइनेटिक ग्रीन की लूना मोपेड पहले भी भारतीय बाजार में धूम मचा चुकी है। लोग काइनेटिक लूना के दीवाना हुआ करते थे।एक समय ऐसा था कि मोपेड बाजार में 95% की होल्डिंग काइनेटिक लूना की थी।

Kinetic Luna Electric की बुकिंग 

अब 50 वर्षों के बाद फिर से वापसी  हो रही है. अब देखना होगा नए अवतार में काइनेटिक लूना लोगों को कितना आकर्षित कर पाटा है। वैसे तो काइनेटिक लूना के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इसकी बुकिंग 25 जनवरी 2024 से ₹500 के पेमेंट पर प्रारंभ हो चुका है।

Kinetic Luna Electric moped ,Symbolic
Kinetic Luna Electric moped Symbolic, Image from Google

Hero Vida Sway Trike [2024]: आगे दो पहिए, पीछे एक की अनोखी चाल, ये स्कूटर बढाएगी संतुलन का कमाल

Kinetic e-Luna Launch date

काइनेटिक लूना के इलेक्ट्रिक अवतार को 7 फरवरी 2024 को भारतीय बाजार में ऑफीशियली लॉन्च किया जाएगा। संभव है लॉन्चिंग के समय केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित हो सकते हैं।आइए काइनेटिक लूना मोपेड की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लेते हैं

Kinetic e-Luna Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी की परफॉर्मेंस बैटरी और मोटर पर प्रमुख रूप से निर्भर करता है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 2 KWh का Li-Ion का बैट्री पैक मिलने की संभावना है। जिसे 0-100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा। इसके साथ ही इसमें 2 किलोवाट का हब मोटर दिया गया है,जो 22 Nm का टार्क जेनेरेट करने में सक्षम होगा

  • बैटरी – 2 KWh का Li-Ion
  • चार्जिंग समय – 0-100% – 4 घंटे
  • मोटर – 2 Kw
  • मोटर टाइप – हब मोटर
  • टार्क – 22 Nm

Hero Surge S32 Launch Date And Price In India : भारत का शानदार 2 इन 1 पहला कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक गाड़ी, जानिए इसके बारे में

Kinetic e-Luna की रेंज एवं टॉप स्पीड 

इस मोपेड की रेंज बैटरी फुल चार्ज रहने पर 110 किलोमीटर तक की हासिल की जा सकती है . साथ ही इसकी टॉप स्पीड 52 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

  • रेंज – 110 Km/charge
  • टॉप स्पीड – 52 KMPH

 

Kinetic e-Luna moped
Kinetic Luna e moped, Symbolic , Image from Google

Kinetic e-Luna features

Kinetic e-Luna में डिजिटल कंसोल दिया जाएगा। जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर , ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर,बैटरी स्टेटस आदि फीचर्स मिलेंगे।अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट साइड में टेलीस्कोप सस्पेंशन तथा रियर साइड में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है जो आपकी यात्रा को आरामदेह बनाएगा। इसके अलावे भी कई फीचर्स देखने को मिलेगा

इस लूना मोपेड में 16 इंच की स्पोक व्हील तथा ट्यूब टाइप टायर दिया जाएगा। इस लूना मोपेड में आगे और पीछे दोनों पहिए में ड्रम टाइप ब्रेक दिया गया है।इस गाड़ी की कुल वजन 96 kg है। इसकी सीट दो पार्ट में दिया गया है .जिससे पीछे वाली सीट को आप फोल्ड कर सामान रखने की जगह बना सकते हैं। इसकी सीट की हाइट 760 mm है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को डिलीवरी पर्पस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है

  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • डिजिटल ओडोमीटर
  • डिजिटल ट्रिप मीटर
  • डिजिटल बैटरी स्टेटस
  • व्हील साइज – 16″
  • सीट की हाइट – 760 mm
  • ब्रेक – ड्रम टाइप (Front & Rear)
  • फ्रंट साइड – टेलीस्कोप सस्पेंशन
  •  रियर साइड -ट्विन शॉक अब्जॉर्बर

Kinetic e-Luna कलर ऑप्शन 

काइनेटिक लूना e-moped सिंगल वेरिएंट तथा दो कलर ऑप्शन मलवेरी रेड तथा ओसियन ब्लू में उपलब्ध होगा. उम्मीद है 50 सालों बाद एक बार फिर से लूना बाजार में तहलका मचाएगी ।

Kinetic e-Luna Price

इसकी वास्तविक कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही हो पायेगा लेकिन उम्मीद है कि कीमत Rs.75000-80000 रुपये के बीच हो सकता है ।

FAQS

1- Kinetic electric Luna कब लांच किया जायेगा ?

Kinetic electric Luna को 7 फरबरी 2024 को  लांच किया जायेगा ।

2- Kinetic electric Luna की टॉप स्पीड कितनी है ?

Kinetic electric Luna की टॉप स्पीड 52 KMPH है ।

3- Kinetic electric Luna की रेंज कितनी है ?

Kinetic electric Luna की रेंज 110 kM/charge है ।

4- Kinetic electric Luna की बैटरी का पावर कितनी है ?

Kinetic electric Luna की बैटरी का पावर 2 KWh है ।

5- Kinetic electric Luna कि मोटर की पावर कितनी है ? ?

Kinetic electric Luna कि मोटर की पावर 2 Kw है ।

6- Kinetic electric Luna की बैटरी चार्जिंग में कितना समय लेता है ?

Kinetic electric Luna की बैटरी 0-100% चार्ज होने में 4 hrs लगता है ।

7- Kinetic electric Luna का ब्रेक किस टाइप की है ?

Kinetic electric Luna का ब्रेक फ्रंट एंड रियर दोनों ड्रम टाइप का है ।

इसे भी पढ़ें 

1-HONDA SP 160 : Rs. 4562 में लाएं होंडा की स्पोर्टी लुक बाला आकर्षक बाइक , जाने फीचर , कीमत और बहुत कुछ ।

2-Hero Splendor Electric[2024]: क्या !इंडिया का सबसे लोकप्रिय बाइक का भी इलेक्ट्रिक अवतार, ये सिर्फ अफवाह या आने वाला है बड़ा धमाका?

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular