Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeAutomobile Updatekawasaki Eliminator 450 Price in India: जानिए उबड़ खाबड़ रास्तों की शानदार...

kawasaki Eliminator 450 Price in India: जानिए उबड़ खाबड़ रास्तों की शानदार सवारी के स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत ,माइलेज के बारे में

Kawasaki Eliminator 450 Price in India :जापान की कंपनी कावासाकी की बाइक को दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। भारत में भी कावासाकी की बाइक को काफी पसंद किया जाता रहा है। हाल ही में कावासाकी ने कावासाकी एलिमिनेटर बाइक को लॉन्च किया है। हालांकि इस बाइक की बुकिंग लॉन्च के पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था। अब इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुका है। इस बाइक को सीबीयू रूट के द्वारा भारत में आयात किया जा रहा है। इस कारण इस बाइक की कीमत ज्यादा है।

इस बाइक को भारत में सिंगल कलर फ्लैट स्पार्क ब्लैक रंग में पेश किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बाजार में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर उल्का 650 के विकल्प के तौर पर इसे पेश किया गया है।

Kawasaki Eliminator 450 Design/2024 Kawasaki Eliminator 450

Kawasaki Eliminator की डिजाइन रेट्रो क्रूजर का एडवांस्ड वर्जन है। इसके हेडलैंप का आकार गोल तथा 13 लीटर क्षमता का स्लीक फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में ड्यूल एग्जास्ट मफलर,ओपन फ्रेम दिया गया है।
इस बाइक में स्प्लिट सीट ,ऊंचाई 1100 mm के साथ हैंडल वार को थोड़ा लंबा किया गया है। कुल मिलाकर इस बाइक में आगे बैठने वाले को कंफर्टेबल फील होगा लेकिन राइडर के लिए कुछ जगह की कमी दिखाई पड़ती है। बाइक को एक नया लुक देने के लिए इसमें एलॉय व्हील, इंजन केसिंग, एक्सपोज्ड फ्रेम सहित बाइक आंतरिक हिस्से को पूरी तरह से ब्लैक कलर में दिया गया है।

kawasaki Eliminator 450 seat height

इस बाइक को 1520 mm के व्हील बेस पर बनाया गया है। जिसकी लंबाई 2285 mm, चौड़ाई 785 mm, ऊंचाई 1100 mm एवं रखा गया है. इसकी सीट की ऊंचाई राइडर की कंफरटेबल स्थिति को देखते हुए 1100 mm दिया गया है।

kawasaki Eliminator 450 bike
kawasaki Eliminator 450 bike

Must Read :डिज़ाइन से लेकर फ़ीचर्स तक: Royal Enfield Shotgun 650 का अद्भुत सफर!

kawasaki Eliminator 450 Specifications

Kawasaki Eliminator में पावरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है। इसमें 451 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल 4 स्ट्रोक ट्विन सिलिंडर का इस्तेमाल हुआ है। यह इंजन 9000 आरपीएम पर अधिकतम 45 PS की पावर तथा 6000 आरपीएम पर 42.6 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके इंजन को स्लिप और एसिस्ट क्लच के द्वारा सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

कावासाकी एलिमिनेटर बाइक के नीचे एक स्टील ट्रेललिस फ्रेम का प्रयोग किया गया है जो खास तौर पर क्रूजर के लिए बनाया जाता है. आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ 41 mm का टेलीस्कोपिक पर तथा पीछे ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में आगे की तरफ 18 इंच तथा पीछे 16 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है जिसमें ट्यूबलेस टायर का प्रयोग हुआ है.

आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे की पहिए में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक तथा पीछे 240 मिली मीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. यह बाइक डुएल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) से सुसज्जित है। यह एक भारी भरकम बाइक है जिसका वजन 176 किलोग्राम है जिसमें 150 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस रखा गया है।

Read Also : Aprilia RS 457: Arrival of a New Sports Bike in इंडिया, A Combination of Power, Style and Technology

kawasaki Eliminator 450 bike
kawasaki Eliminator 450 bike

Kawasaki Eliminator 450 Features

अगर इस बाइक की फीचर्स की बात करें इसमें फुल एलईडी सेटअप, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल इग्निशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं दी गई है।

Kawasaki Eliminator 450 Specifications & Features
Brand
Kawasaki
Bike Name
Eliminator 450
Variant
1
Engine
451 CC ,4 stroke
Cooling Type
Liquid cooled
No of cylinder
Parallel 02 cylinder
Power
45 PS at 9000 RPM
Torque
42.6 Nm at 6000 RPM
Wheel
Front -18",Rear - 16"
Brake Front
310mm, Disc Brake
Brake Rear
240 mm, Disc Brake
Mileage
30 KMPL
Top Speed
160 KMPH
Seat height
1100 mm
Feature
Complete LED setup, Smart phone 
connectivity, Digital LCD Instrument 
console, Digital Ignition

Kawasaki Eliminator 450 Mileage

इस बाइक में फोर स्ट्रोक इंजन का प्रयोग हुआ है इसलिए इसकी माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाने का दवा कंपनी के द्वारा से किया जा रहा है.

Kawasaki Eliminator 450 Price in India

जैसा कि हमने ऊपर में बताया है इस बाइक को इंपोर्ट किया जाता है इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है। इसे खरीदने के लिए इसकी एक्स शोरूम कीमत दिल्ली 5.62 लाख रुपया है। दिल्ली में ऑन रोड प्राइस आरटीओ ,इंश्योरेंस और दूसरे चार्ज को मिलाकर Rs 6.33 लाख है।

Read also

1- Royal Enfield ka Dhamaka,Royal Enfield Upcoming Bike 2024

2- 11 Best E-Bike in India 2024:जानिए विस्तार से बाजार में उपलब्ध बाइक में 11 सबसे अच्छे बाइक की बैटरी ,मोटर ,कीमत ,रेंज एवं फीचर्स के बारे में बाजार में .

3- Lpg Retrofitting in Bikes:स्क्रैप बाइक को बनाएं New Efficient बाइक ,खर्च मात्र 2100 रुपये , माइलेज मिलेगा इतना कि आप भी कहेंगे वाह !क्या बात है ?

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular